समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 80 सीटों पर हराने का दावा किया है। इस बीच उनकी ही पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान का मानना है कि सपा अकेले भाजपा को यूपी में हरा पाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक सवाल के जवाब में बर्क ने कहा, “सब कुछ संभव है। जिसे आप असंभव मानते हैं वह भी संभव है। जहां तक 2024 के चुनाव की बात है, यह भाजपा बनाम पूरा विपक्ष होगा।” सपा द्वारा भाजपा को अपने दम पर हराने के सवाल पर उन्होंने कहा, “यह इतना कठिन नहीं है। यदि समाजवादी और अन्य सभी दल मिलकर काम करें तो वे सभी भाजपा को हरा सकते हैं। हालांकि, अकेले सपा में इतना दम नहीं है।”
दलितों को अपनी तरफ करने की तैयारी
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए दलितों को पार्टी में वापस लाने की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने इस रणनीति के तहत रामजीलाल सुमन और अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है। इस बात का जिक्र करते हुए बर्क ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा का बसपा के साथ गठबंधन नहीं है। इस वजह से दलितों को अपने पाले में लाने के लिए रामजी सुमन को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मायावाती की बसपा से दलित सपा की तरफ झुकते हैं, तो इससे अखिलेश यादव को चुनाव में फायदा होगा। परंपरागत रूप से दलित मायावती की पार्टी से जुड़े रहे हैं।
कोलकाता में क्या बोले थे अखिलेश
इससे पहले रविवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हार जाएगी। उन्होंने बीजेपी पर चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था। कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सपा प्रमुख ने कहा, “हम यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को हराएंगे। वोट की जरूरत होने पर वे वादे करते हैं। कोई भी वादा जो उन्होंने चुनाव से पहले किया था, उसे पूरा नहीं किया है।”
वहीं, कांग्रेस को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, “2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना चाहिए। कांग्रेस और अन्य कई पार्टियों को अपनी भूमिका तय करनी चाहिए। कांग्रेस चुनाव को लेकर अपनी भूमिका तय करे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री एक ऐसे गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं जो साथ मिलकर काम करे।”