रूपेश हत्याकांड में 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, DGP ने न उठाया फोन तो CM ने लगाई क्लास, कहा- फोन उठाने को 1 आदमी रख लो
इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद पटना के अलावा छपरा में स्थित उनके आवास पर भी मातम पसरा हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सीधे डीजीपी को फोन लगाकर बात की। इस दौरान नीतीश डीजीपी पर नाराज होते नज़र आए।

बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। उनकी मौत के बाद जनता में काफी आक्रोश है। पटना के अलावा छपरा में स्थित उनके आवास पर भी मातम पसरा हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सीधे डीजीपी को फोन लगाकर बात की। इस दौरान नीतीश डीजीपी पर नाराज होते नज़र आए।
दरअसल राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से कई सवाल किए। मुख्यमंत्री तकरीबन 10 मिनट तक पत्रकारों से उलझते रहे। पत्रकारों ने यह आरोप लगाया कि बिहार के डीजीपी फोन नहीं उठाते हैं। इसपर नीतीश कुमार ने खुद डीजीपी को फोन मिला दिया। मुख्यमंत्री के फोन को डीजीपी एसके सिंघल ने दो रिंग के बाद ही उठा लिया। नीतीश ने डीजीपी से नाराज़ होते हुए पूछा कि आप फोन क्यों नहीं उठाते। सीएम ने कहा “फोन उठाने को 1 आदमी रख लो, लेकिन फोन उठाया करिए।”
नीतीश ने डीजीपी से कहा “आप फोन से लोगो को कम्यूनिकेट कीजिये और एक आदमी रखिये जो लोगों के फ़ोन रिसीव कर। ये करवाइये ये ठीक नहीं है। आप फ़ोन रिसीव करिये और जो भी जर्नलिस्ट हैं और कुछ जरुरी बात कहना चाहते हैं तो वो आप सुनिए।”
@NitishKumar first accused journalists of demoralizing the police and then demanded they question previous regimes and then called DGP. pic.twitter.com/TuMgPyHq4C
— Siddharth (@SiddiesRai) January 15, 2021
रूपेश हत्याकांड पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैंने डीजीपी से बात की है, एक विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस का मनोबल न गिराएं। अगर कोई अपना कर्तव्य पूरा नहीं करता है, तो कार्रवाई की जाती है।’ उन्होंने कहा, ‘2005 से पहले क्या हुआ? बहुत अपराध हुए। क्या आज भी ऐसा ही है?’
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘जहां तक अपराध की घटनाओं का सवाल है। देश में बिहार इस मामले में 23वें स्थान पर है। कानून लागू हैं। पुलिस ज्यादा जानकारी का पता लगा रही है। इस मामले में तेजी से सुनवाई की जाएगी। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुझे डीजीपी ने आश्वासन दिया है।’