घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिले के बरोल गांव के पास शाम साढ़े सात बजे हुई। एक वैन में मजदूर सवार थे और यह घाट के करीब एक खड़े ट्रक से जा टकराई।
अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. गंभीर रूप से घायलों को उचित उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार छोटी सादड़ी इलाके में खेत और मकानों में काम करने वाले श्रमिक शाम को घर लौटने के लिए पिकअप में सवार हुए। बरौल गांव के निकट घाटे में ट्रक का एक्सल टूट गया। इससे ट्रक सड़क पर ही खड़ा था।
श्रमिकों से भरी पिकअप पीछे से ट्रक में घुस गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 18 श्रमिकों की मृत्यु हो गई। 15 से 20 जने घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके के लिए दौड़े।
आसपास के ग्रामीण भी मदद के लिए आए। घायलों को छोटीसादडी लाया गया। यहां से दस को उदयपुर रैफर कर दिया गया।