बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने हर बार धोखा देने का काम किया है। जदयू मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधते हुए बोले-ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमारे चाचा ने ठगा नहीं। अगर वो फिर से आना चाहें महागठबंधऩ में उनकी कोई जगह नहीं होगी।
दरअसल बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार और बीजेपी में मतभेद है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने लोकसभा चुनाव के लिए 25 से कम सीटों पर समझौता न करने के संकेत दिए हैं।इस प्रकार सिर्फ 15 सीटें ही बीजेपी और अन्य सहयोगी दलों के लिए बचती हैं। लिहाजा बीजेपी जदयू की इस मांग पर सहमत नहीं है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 में से 22 सीटें जीतीं थीं। मगर अब नीतीश कुमार की पार्टी बिहार में बड़े भाई की भूमिका में रहना चाहती है। बीजेपी की ओर सहमति न मिलने पर उनकी ओर से नाराजगी जताई जा रही है। हाल में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस से भी नीतीश ने कन्नी काट ली।
Nitish ji ne har baar dhokha dene ka kaam kiya hai. Aisa koi saga nahi, jisko humare chacha ne thagaa nahi. Agar woh phirse aana chaahein, mahagathbandhan mein unki koi jagah nahi hogi: Tejashwi Yadav, RJD pic.twitter.com/aargWn6Uqd
— ANI (@ANI) June 27, 2018
वहीं जदयू के नेताओं की ओर से साफ कह दिया गया है कि अगर बीजेपी मांग के मुताबिक सीटें नहीं देती तो उसका लोकसभा चुनाव में साथ नहीं दिया जाएगा। बीजेपी और जदयू के बीच चल रही रस्सीकसी को देखते हुए नीतीश कुमार के फिर से पाला बदलने की अटकलें लग रहीं हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी से पटरी न खाने पर नीतीश महागठबंधन से फिर जुड़ सकते हैं। हालांकि जदयू नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है।