किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में शनिवार को तोड़फोड़ करने वाले सैकड़ों प्रदर्शनकारियों में शामिल जम्मू-कश्मीर सरकार के दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने रविवार को अनुशासनहीनता के आरोपों पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ यह ऐक्शन लिया। इन कर्मचारियों के नाम हैं सत्य भूषण शर्मा और तिलक राज। शर्मा किश्तवाड़ के एक गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर हैं जबकि तितक राज नागसेनी रेंज में वन दरोगा हैं। डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह ने कार्रवाई करते हुए आदेश दिया कि दोनों कर्मचारी क्रमश: चीफ एजुकेशन ऑफिसर और डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर के दफ्तर से अटैच रहेंगे। उन्होंने किश्तवाड़ के अडिशनल डिप्टी कमिश्नर पवन कुमार परिहार को इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया है। परिहर को 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
बता दें कि शनिवार को महिला प्रदर्शनकारियों समेत सैकड़ों लोगों ने किश्तवाड़ डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के परिसर में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारी आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की हत्या के मामले में कथित तौर पर पुलिस की नाकामी से नाराज थे। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन लोगों ने डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने खिड़कियों के शीशे और दरवाजे तोड़ दिए। इसके अलावा, ऑफिस में रखे दस्तावेज को भी नुकसान पहुंचाया। ऑफिस परिसर में मौजूद कुछ अधिकारियों के गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
इस बीच जम्मू के डिविजनल कमिश्नर संजीव वर्मा और जम्मू जोन के आईजी एमके मिश्रा ने किश्तवाड़ का दौरा किया। दोनों ने अफसरों और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक करके कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। इस बैठक में सीआरपीएफ और सेना के लोग भी मौजूद थे।

