Rampur Election: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) ने उत्तर प्रदेश पुलिस (UP police) पर आरोप लगाया कि पुलिस ने मोहल्लों में जाकर लोगों से वोट डालने को मना किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने लोगों को इतना ज्यादा धमकाया कि लोग अपने घरों में ताले ड़ालकर पलायन कर गए हैं।
उन्होंने कहा, “बर्बरता हो रही है, गिरफ्तार किए जा रहे हैं। मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस मोहल्लों में जाकर लोगों से कह रही है कि वोट डालने मत निकलना। तारा मंडल के पीछे एक मोहल्ले में पुलिस ने लोगों को इतना धमकाया कि वे घरों में ताला ड़ालकर वहां से पलायन कर गए। ये तो हर जगह ही कहा जा रहा है कि वोट डालने मत जाना।”
रामपुर उपचुनाव के लिए आज हुई वोटिंग
बता दें कि आजम खान की विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। रामपुर सदर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Election) पर नफरत भरा भाषण देने के मामले में आजम खान को तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई थी और अब इस सीट पर उपचुनाव हुआ। सोमवार (5 दिसंबर, 2022) को यहां मतदान हुआ था। इस सीट पर सपा ने आजम के करीबी आसिम रजा (Asim Raza) को उम्मीदवार बनाया और भारतीय जनता पार्टी ने आकाश सक्सेना (Akash Saxena) को टिकट दिया।
आजम खान ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान
उधर, आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था। वह पिछले महीने के अंत में सपा उम्मीदवार आसिम रजा के लिए शतुरखाना में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “जो आज तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है। चार सरकारों में मैंने ऐसा किया होता, तो बच्चों, तुम्हारी मुस्कुराहट की कसम खाकर कहता हूं, बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना भी है कि नहीं।” आजम खान के इस बयान के खिलाफ रामपुर जिले के गंज थाने में महिलाओं ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।