Rampur By Election: रामपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिए हैं। इस दौरान रामपुर (Rampur) में आकाश सक्सेना के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा (Jayaprada) ने आजम खान (Azam Kha) पर निशाना साधा। जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान को महिलाओं के अपमान का अभिशाप मिला है, तभी वो रो रहे हैं।
बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में रामपुर पहुंची जयाप्रदा से जब आजम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आजम खान के घड़ियाली आंसू नहीं जनता को विकास चाहिए। जयाप्रदा ने कहा कि रामपुर की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है। जयाप्रदा ने कहा कि रामपुर अभी भी बहुत गरीबी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आजम ने महिलाओं को लेकर बहुत गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्हें भगवान से डरना चाहिए।
आजम खान (Azam Khan) रामपुर आने नहीं देते थे: आजम खान द्वारा उनको अपशब्द बोले जाने के जाने को लेकर जयाप्रदा ने कहा कि हर इंसान को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता है उसका हाल यही होगा। उन्होंने कहा, “रामपुर की जनता की मैं शुक्रगुजार हूं, उन्होंने दो बार मुझे भी सांसद बनाया है। जब-जब मैं यहां आती हूं जनता मुझे पलकों पर बैठाती है और मैं भी रामपुर की जनता को अपने से अलग नहीं मानती हूं। लेकिन कुछ वजहों से मुझे आजम खान रामपुर आने नहीं देते थे और इसलिए मैं भी दूरी बनाए रखती थी।”
अपने कर्मों की सजा पा रहे आजम: पूर्व सांसद ने कहा, “आजम खान ने गरीबों, मुसलमानों पर जुल्म किए हैं। उनकी जमीन हथियाई है। उनका श्राप ही आजम खान के लिए अभिशाप बना है।” उन्होंने कहा, “आजम खान और उनके परिवार की वजह से रामपुर में बार-बार चुनाव हो रहे हैं, क्या यह सही बात है? उनको सिर्फ गाली देना आता है, सम्मान करना नहीं आता। महिलाओं की आंख में आंसू नहीं आने चाहिए। वो अपने कर्मों की वजह से ही आज सजा पा रहे हैं।”
जयाप्रदा ने कहा कि आकाश सक्सेना की कोई निजी फाइट नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि आजम ने आप पर भी बहुत जुल्म किए हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं, आजम की तरह रोती नहीं हूं। मैं फाइट करती हूं। अभिनेत्री ने कहा कि जब अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल के लिए कुछ नहीं किया तो वे आजम खान के लिए क्या कर सकते हैं।