राजस्थान निकाय चुनाव में 76.52 फीसदी मतदान, सर्वाधिक 90.54 फीसदी वोटिंग जैसलमेर की पोकरण नगर पालिका में हुई
राज्य के एक नगर निगम, नौ नगर परिषद और 80 नगर पालिकाओं में पार्षदों के लिए मतदान हुआ। मतगणना 31 जनवरी को होगी।

राजस्थान में गुरुवार को 20 जिलों के 90 नगर निकायों में पार्षद पद के मतदान हुआ जिसमें 76.52 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि 29 लाख 85,117 मतदाताओं में से 22 लाख 84,313 मतदाताओं ने मतदान किया।
सर्वाधिक मतदान जैसलमेर जिले की पोकरण नगर पालिका में हुआ जहां 90.54 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट डाले। राज्य के एक नगर निगम, नौ नगर परिषद और 80 नगर पालिकाओं में पार्षदों के लिए मतदान हुआ। मतगणना 31 जनवरी को होगी।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि इन चुनावों के लिए 18510 नामांकन फाइल किए गए थे। कुल 9930 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग बूथ पर कोरोना को देखते हुए सैनिटाइजर और सोशल डिस्टैंसिंग के इंतजाम किए गए थे। 90 निकायों में कुल 5253 पोलिंग बूथ हैं और 3035 वॉर्ड हैं। यहां पर लगभग 30,28,544 वोटर हैं। इनमें से पुरुष और महिलाओं की संख्या लगभग आधी-आधी है।