Sachin Pilot On Ashok Gehlot Comment: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, “हाल ही में सीएम अशोक गहलोत के ‘गद्दार’ कहने से उनको बहुत दर्द हुआ था, लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा।” राज्य में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ चल रहे सचिन पायलट ने समाचार चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, “हां, मैं एक राजनेता हूं, लेकिन मैं भी एक इंसान हूं। मुझे दुख हुआ। मैं अतीत में नहीं जाना चाहता।”
पायलट ने कहा, “सार्वजनिक जीवन में मैं भाषण में एक गरिमा बनाए रखता हूं..”
उन्होंने कहा, “सार्वजनिक जीवन में मैं भाषण में एक गरिमा बनाए रखता हूं.. लेकिन आपको आगे बढ़ना होगा, और मेरे हाथ में एक काम और एक मिशन है, हमें आगे बढ़ना है।” 24 नवंबर को सीएम अशोक गहलोत ने एनडीटीवी से बात करते हुए आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए पायलट खेमे के विधायकों ने भाजपा से 10 करोड़ रुपये लिए थे।
कहा, “सचिन पायलट को सीएम के तौर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिस शख्स ने बगावत की हो, जिसके पास 10 भी विधायकों का समर्थन न हो और जिसको गद्दार का नाम दिया गया हो, उसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं लोग।”
सुबह झालावाड़ से निकली राहुल गांधी की यात्रा को देखने उमड़े भाजपाई
राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को राज्य के झालावाड़ शहर को पार कर लिया। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की झालावाड़ इकाई के उन लोगों को ‘फ्लाइंग किस’ दिया जो उनकी यात्रा की झलक पाने के लिए पार्टी कार्यालय की छत पर इंतजार कर रहे थे।
सुखजिंदर सिंह रंधावा की नियुक्ति पर नेताओं ने जताई खुशी
राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कई मंत्री, विधायक और कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हैं। यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान प्रदेश प्रभारी पद से अजय माकन के इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा को इस पद पर नियुक्त किया है। सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने उनकी नियुक्ति पर उम्मीद जताई है कि वे पार्टी को आगे ले जाने में सक्षम रहेंगे।