राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा एक बैठक के दौरान एक नौकरशाह पर भड़क गए और उसे बीच में ही बैठक छोड़कर जाने के लिए कह दिया। इस घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे समाचार एजेंसी एनआईए ने भी ट्वीट किया है। ये बैठक दौसा जिले के कलेक्ट्रेट में हो रही थी।
दरअसल नौकरशाह के साथ मंत्री परसादी लाल मीणा का विवाद विधायक निधि को लेकर हुआ था। इसके बाद बैठक के दौरान ही विधायक कोष से स्वीकृत किए कार्यों में लेटलतीफी को लेकर जिला परिषद के सीईओ शिवचरण मीणा को ‘गेट आउट’ कहते हुए परसादी लाल मीणा ने मीटिंग से बाहर निकाल दिया। इसके बाद अपनी फाइल लेकर शिवचरण मीणा बैठक से चले गए। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना का एक वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसमें मंत्री परसादी लाल मीणा को नौकरशाह को ‘गेट आउट’ कहते हुए सुना जा सकता है। मीटिंग के दौरान मंत्री परसादी लाल मीणा ने बिजली-पानी सड़क, रसद समेत कई विभाग के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए।
वहीं मंत्री परसादी लाल मीणा के आरएएस अफसर को गेट आउट कहने के मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उनपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से अफसर को लताड़ने से अधिकारी का मनोबल टूटता है। गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अगर कोई अधिकारी ठीक से कार्य नहीं कर रहा है तो मंत्रियों के पास अधिकार हैं कि वे उनको उपयोग करें और कार्रवाई करें।
बता दें कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत फिर आमने सामने हैं। कुछ दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उनकी तारीफ की थी। वहीं इसके पीएम मोदी ने भी अशोक गहलोत की तारीफ की थी। इसके बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी, लेकिन उसके बाद क्या हुआ सब जानते हैं। सचिन पायलट ने यह भी कहा कि यह एक दिलचस्प वाकया था और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।