राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में बुधवार को नहाने के दौरान गीजर की गैस लीक होने के चलते दम घुटने से एक दंपती की मौत हो गई। वही, कपल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची।
बच्चे की हालत गंभीर
दंपति की पहचान एजेंसी मोहल्ला निवासी शिवनारायण झंवर (37) और कविता झंवर (35) के रूप में हुई है। वे शीतला अष्टमी पर रंग खेलने के बाद रहे थे तभी घटना हुई। एक घंटे तक जब वे बाहर नहीं आए तो परिजनों ने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा खटखटाया, फिर भी कोई रिप्लाई नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने दरवाजे को तोड़ दिया तो देखा कि तीनों बाथरूम में बेहोश पड़े थे और गैस गीजर चालू था। परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा तो तीनों बेहोश मिले। तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके बच्चे विहान की हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया है। दंपती के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
गीजर की गैस लीक होने के चलते दम घुटने से दंपती की मौत
सूचना के बाद थाना प्रभारी राजकुमार नायक पुलिस दल के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि बाथरूम में गीजर से निकली गैस के कारण दंपति का दम घुट गया है, जिससे मौत हुई है। पोस्टमार्टम से ही वास्तविक जानकारी सामने आ सकेगी।
मुंबई और गाजियाबाद में भी सामने आया था ऐसा मामला
हाल ही में मुंबई और गाजियाबाद से दो ऐसे मामले सामने आए थे जहां गीजर गैस लीक होने से चार लोगों की मौत हो गई थी। गाजियाबाद में जहां गीजर गैस लीकेज से पति-पत्नी की मौत हो गई वहीं मुबंई में भी गीजर गैस लीक से एक नवविवाहित जोड़े की दम घुटने से मौत हो गई थी। दोनों ही जगहों पर घर के बाथरूम में लगे गीजर से गैस रिसाव होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई।
वहीं, राजस्थान के जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके में बुधवार देर रात गैस सिलेंडर से लगी आग से तीन झोंपड़े जलकर राख हो गए। झोंपड़े में रखा घरेलू सामान, नगदी, गहने और कागजात जलकर राख हो गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मोहनगढ़ थानाधिकारी पुखा राम की निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर आग लगने और उससे हुए नुकसान की जांच की जा रही है।