scorecardresearch

Rajasthan: कांग्रेस MLAs के बदले सुर, सदन में अमीन खान बोले- भारत में सबकी रक्षा करेंगे हिंदू, साफिया जुबेर ने कहा हम कृष्ण के वंशज

कांग्रेस नेता अमीन खान ने राजस्थान विधानसभा में ‘हिंदू राष्ट्र’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा तब भी हमें कोई मारेगा नहीं’।

amin khan| congress| rajasthan
कांग्रेस नेता अमीन खान (Source- Screengrab/ ANI)

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायक अमीन खान का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने ‘हिंदू राष्ट्र’ को लेकर कहा कि एक दिन भारत भी हिंदू राष्ट्र हो जाएगा लेकिन हमें फिर भी कोई नहीं मारेगा। कांग्रेस विधायक ने देश में सेक्युलरिज्म को लेकर कहा कि यहां अब सेक्युलरिज्म नहीं रहा है।

भारत में सबकी रक्षा करेंगे हिंदू- अमीन खान

अमीन खान गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में मंत्री रह चुकें हैं और अभी बाड़मेर के शिव से विधायक हैं। जयपुर में राजस्थान विधानसभा में भारत के हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर चर्चा के दौरान अमीन खान ने कहा, “हम तो 31 अक्टूबर 1984 के बाद से भारत को धर्मनिरपेक्ष देश मानते ही नहीं हैं। अमीन खान ने कहा, “ये धर्म निरपेक्ष सिर्फ आपके कागजों में है। राजस्थान में हर स्कूल में एक संप्रदाय की पूजा से कार्यक्रम होता है। यह धर्म निरपेक्ष देश की मजबूती का निशान नहीं है। यह सब जानते हैं लेकिन डर के कारण कोई बोलता नहीं है।”

RSS पर उठाए सवाल

इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा तब भी हमको कोई मारेगा नहीं। हम हिंदू धर्म को अच्छे से जानते हैं, हिंदू भी दूसरे इंसान की रक्षा करेगा।” अमीन खान ने विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में RSS माहौल खराब कर रही है। RSS पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “जहां भी अल्पसंख्यक आबादी है, वहां की स्कूलों में शिक्षक कांपते है। सरकार को इस चीज की निगरानी रखनी चाहिए।”

साफिया जुबेर ने कहा हम कृष्ण के वंशज

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को अशोक गहलोत सरकार के दो विधायकों के अजब गजब बयान सामने आए। विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही थी। इसी चर्चा में कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर ने खुद को और मेव समाज को भगवान राम कृष्ण का वंशज बता दिया। वहीं कांग्रेस विधायक अमीन खान ने सूबे के स्कूलों में कराई जाने वाली प्रार्थना पर सवाल उठाते हुए एक विवादित बयान दे दिया।

वहीं, कांग्रेस विधायक सफिया जुबेर ने राजस्थान विधानसभा में कहा, “इतिहास में सामने आया कि मेव (मुस्लिम बिरादरी का एक जातीय समुदाय) तो राम और कृष्ण के वंशज हैं। धर्म का परिवर्तन हो गया हो मगर आदमी का खून तो नहीं बदलता। हम लोगों में खून तो राम और कृष्ण का ही है।”

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-03-2023 at 12:50 IST
अपडेट