राजस्थान के जोधपुर-नागौर नेशनल हाईवे-62 पर खींवसर के पास मंगलवार भोर में हुए हादसे में प्रसिद्ध एंकर अंकिता शर्मा का मौके पर निधन हो गया। वह देर रात पाली जिले के रणकपुर में एक इवेंट को होस्ट करके लौट रही थीं। उन्हें अगले दिन बीकानेर में एक अन्य इवेंट को होस्ट करना था। अंकिता और उनका ड्राइवर इमरान दोनों जोधपुर के रहने वाले थे। अंकिता ने घटना से कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- नेक्स्ट डेस्टिनेशन रणकपुर टू बीकानेर। हालांकि बीकानेर पहुंचने से पहले ही उनका हादसे में निधन हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। अंकिता के पति कुलदीप शर्मा बैंक में सर्विस करते हैं। उनका 14 साल का बेटा भी है।
एमपी में ट्रक और कार में टक्कर, चार की मौत
उधर, मध्य प्रदेश में सिवनी जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 पर लखनादौन बाईपास मार्ग पर एक ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि मंगलवार शाम को जब ये सभी छह लोग नागपुर से कार से मध्य प्रदेश के सोहागपुर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनमें से एक दंपति सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए और उनका लखनादौन के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके अनुसार मृतकों की उम्र 19 से 42 साल की बीच थी। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
यूपी के सीतापुर में ट्रक पलटा, किशोर की जान गई
एक अन्य हादसे में यूपी के सीतापुर जिले के संदना इलाके में सिधौली-मिसरिख मार्ग पर गन्ने से लदा ट्रक एक अन्य वाहन पर पलट जाने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह बताया कि मंगलवार शाम को जब गन्ने से लदा ट्रक सिधौली से डालमिया चीनी मिल जा रहा था तब अचानक टायर फटने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और वह एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद पास से गुजर रही एक वैन पर पलट गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में अनिल कुमार (17) नामक एक किशोर की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गये।