Navjot Singh Sidhu: पंजाब की जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने का न्योता भेजा है, लेकिन उनकी रिहाई की फाइल पर मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) से कोई अनुमति नहीं मिल पाई है। फाइल काफी समय से सीएम कार्यालय में पड़ी है। पंजाब जेल विभाग से एक महीने पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की समय से पहले रिहाई की सिफारिश वाली फाइल को मुख्यमंत्री भगवंत मान की मंजूरी के लिए भेजी गई थी। अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू के गणतंत्र दिवस पर मुक्त होने की संभावना कम हो गई है।
समय से पहले उनकी रिहाई की लगाई जा रही थीं अटकलें
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस आलाकमान ने 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन दिवस में भाग लेने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है। ऐसी अटकलें थी कि इससे उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।
लुधियाना में लगे होर्डिग्स में सिद्धू को पंजाबियत का रक्षक बताया गया
इस बीच राज्य के लुधियाना शहर में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख का “वापस स्वागत” करने वाले बड़े-बड़े होर्डिंग लग गये हैं। हालांकि पटियाला जेल से उनकी समय से पहले रिहाई को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। मंगलवार को, फिरोजपुर रोड के प्रमुख स्थानों पर सिद्धू को “पंजाब, पंजाबी एते पंजाबियत दा राखा” (पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत का रक्षक) के रूप में बताने वाले होर्डिंग्स लगाए गए थे।
जिन होर्डिंग्स पर नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला की तस्वीर भी है, उन पर “कमिंग सून” लिखा हुआ है। पहले यह उम्मीद लगाई गई थी कि नवजोत सिंह सिद्धू 26 जनवरी को जेल से बाहर आ सकते हैं, क्योंकि जेल विभाग ने अच्छे आचरण के आधार पर उनकी समय से पहले रिहाई की सिफारिश की थी। हालांकि, दल्ला ने कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू 26 जनवरी को रिहा नहीं होते हैं, तब भी “इंतजार बहुत लंबा नहीं है।”
दल्ला ने कहा, “वह अपने एक साल के कारावास के आठ महीने पहले ही पूरा कर चुके हैं। जल्द ही वह राजनीतिक परिदृश्य पर वापस आएंगे और उनके सभी अनुयायी उनकी रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी कुछ ही समय की बात है। इसलिए हमने उनके स्वागत की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। उनके वापस स्वागत के लिए लुधियाना, अमृतसर और पटियाला में होर्डिंग्स लगाए जाएंगे।”