बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद से बग्गा लगातार केजरीवाल के वादों को उन्हें याद दिला रहे हैं। अब बग्गा ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा है कि पंजाब में बेअदबी करने वालों के खिलाफ आप सरकार कब कार्रवाई कर रही है।
इस सवाल के साथ ही बग्गा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें केजरीवाल पंजाब चुनाव के समय बेअदबी करने वालों के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई की बात कहते दिख रहे हैं। हालांकि सरकार बनने के दो महीने बाद भी इसे लेकर ठोस कार्रवाई होती नहीं दिखी है। इसी को लेकर बग्गा ने केजरीवाल पर हमला बोला है।
बीजेपी नेता ने ट्वीट करके कहा- “गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई कब करोगे अरविंद केजरीवाल? आपने 24 घंटे का समय मांगा था, 60 दिन हो गए? कितने में जमीर बेचा ? तब तक पीछा नहीं छोड़ूंगा केजरीवाल जी, जब तक गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने वालों को सलाखों के पीछे नहीं डालोगे।”
वहीं जिस वीडियो को बग्गा ने शेयर किया उसमें केजरीवाल कह रहे हैं- “बरगाड़ी कांड को लेकर पंजाब की जनता बहुत नाराज है…24 घंटे के अंदर उनपर कार्रवाई हो सकती है, गिरफ्तार किया जा सकता है बरगाड़ी कांड के दोषियों को, पूरे पंजाब की आत्मा को शांति मिलेगी”।
वहीं बग्गा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शीला दीक्षित की याद दिला दी। सूर्य नाथ (@SuryaNathdubey2) नाम के यूजर ने लिखा- “केजरीवाल तो बोले थे कि दिल्ली में सरकार बनते ही शीला दीक्षित जेल के अंदर जाएगी, लेकिन शीला दीक्षित मर गई, कभी जेल नहीं गई। यह सब राजनेता ऐसे बोलते रहते हैं और लोगों को मूर्ख बनाते रहते हैं।
नीरज शर्मा नाम के यूजर (@Neeraj0702) ने लिखा- “सारे सिख समाज का मजाक बना के रख दिया इस झूठे वायदे करने वाले केजरीवाल ने”।
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के समय बेअदबी का मामला प्रमुख मुद्दों में से एक था। सभी पार्टियों ने इसे लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे। यही कारण है कि सरकार बनने के बाद विपक्ष इन मुद्दों को लेकर भगवंत मान सरकार पर हमलावर है।