scorecardresearch

Amritpal Singh News: पंजाब पुलिस के ‘गलत आकलन’ की वजह से बच निकला अमृतपाल?

Amritpal Singh News: 18 मार्च को जब अभियान शुरू किया गया, तब वह अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा से बठिंडा जा रहा था।

Amritpal Singh, Amritpal Singh News, Amritpal Singh Update
Amritpal Singh अभी तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। (ANI Image)

Amritpal Singh Update: पंजाब पुलिस के “गलत आंकलन” के कारण अलगाववादी अमृतपाल सिंह 18 मार्च को पुलिस की गिरफ्त से बच निकलने में कामयाब रहा और अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि ऐसी आशंका है कि अमृतपाल पड़ोसी राज्य हरियाणा फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केवल एक ही स्थान पर चाक-चौबंद तैयारी की थी और उसे उसके गांव में नहीं पकड़ा।

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य पुलिस के स्तर पर आंकलन में यह बड़ी चूक थी। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी के अजनाला प्रकरण के बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल पर कार्रवाई करने का फैसला किया, लेकिन आनंदपुर साहिब में आयोजित ‘होला मोहल्ला’ मेले के कारण ऐसा नहीं कर सकी, जहां छह से आठ मार्च तक एक धार्मिक जुलूस का आयोजन होता है।

अधिकारियों के अनुसार, 30 वर्षीय खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर करीबी निगरानी रखने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए 18 मार्च को बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। अभियान तब शुरू किया गया, जब वह अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा से बठिंडा जा रहा था। उन्होंने बताया कि अमृतपाल का पांच वाहनों का काफिले 18 मार्च को अपने गांव से रवाना हुआ और अलगाववादी (अमृतपाल) एक मर्सिडीज कार में सवार था।

अधिकारियों ने बताया कि काफिले को सतलुज नदी पार करनी थी और पंजाब पुलिस के कमांडो की टीम हरिके बैराज पर उसका इंतजार कर रही थी। उन्होंने बताया कि काफिले में शामिल रहे एक पायलट वाहन ने बैराज पर इंतजार कर रहे सशस्त्र पुलिसकर्मियों के दल को देखा। अधिकारियों के मुताबिक, वाहन चालक अमृतपाल सिंह को इस बारे में सूचित करने के लिए वापस लौटा।

पढें पंजाब (Punjab News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 22:01 IST
अपडेट