scorecardresearch

Punjab: होशियारपुर के डेरों में अमृतपाल की तलाश, पुलिस को देख कार छोड़कर भाग गए थे संदिग्ध

होशियारपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक हम किसी को भी ट्रेस नहीं कर पाए हैं।

Amritpal Singh, Amritpal Singh News, Amritpal Singh Update
Amritpal Singh अभी तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। (ANI Image)

पंजाब पुलिस अब तक खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब सहित कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पंजाब पुलिस होशियारपुर के मरनियां गांव और आसपास के इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल अपने सहयोगियों के साथ यहां छिपा हो सकता है।

होशियारपुर में पुलिस का सर्च ऑपरेशन

मरनियां गांव और आसपास के इलाकों में मंगलवार रात को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। यहां कुछ संदिग्ध अपनी कार छोड़कर भाग खड़े हुए थे। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी अमृतपाल सिंह की तलाश का दायरा होशियारपुर जिले में डेरों और अन्य संभावित ठिकानों तक बढ़ा दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रमुख सड़कों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं और मरनियां के साथ ही हरखोवाल, बीवी दी पंडोरी सहित आसपास के गांवों में गाड़ियों की गहन तलाशी ली जा रही है।

डेरों और पशुओं के लिए बनाए गए ठिकानों की भी तलाशी ले रही पुलिस

पुलिसकर्मी कई गांवों में डेरा, रिहायशी जगहों, नलकूपों के पास बने छोटे कमरों और यहां तक कि पशुओं के लिए बनाए गए ठिकानों की भी तलाशी ले रहे हैं। होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज सिंह चहल ने कहा कि कड़ी निगरानी की जा रही है। ऐसी खबरें थीं कि अमृतपाल के सहयोगी कहे जाने वाले जोगा सिंह को पकड़ा गया है लेकिन कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार किया।

पुलिस ने अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए होशियारपुर जिले में अभियान की शुरुआत जब हुई, जब पुलिस ने फगवाड़ा से एक इनोवा गाड़ी का पीछा किया। कुछ सूत्रों के अनुसार उसमें अमृतपाल और उसके सहयोगियों के होने की आशंका थी। गाड़ी में सवार लोगों ने उसे मरनियां में गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास छोड़ दिया और गायब हो गए। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी जानकारी है कि उस गाड़ी को छोड़ने के बाद संदिग्धों ने एक स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया होगा।

अमृतपाल सिंह ने जारी किया वीडियो

अमृतपाल सिंह का हाल ही में एक वीडियो और ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में जारी हुआ था। नए वीडियो में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी ने जोर दिया कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्द ही सामने आएगा। अमृतपाल ने ऑडियो क्लिप में उन अटकलों को खारिज किया कि वह अपने आत्मसमर्पण को लेकर बातचीत कर रहा है।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 22:06 IST