scorecardresearch

जालंधर पहुंचे केजरीवाल, अमृतपाल मामले में बोले- नहीं हिचकेंगे कड़े फैसले लेने से, कनाडा भी रख रहा पंजाब पर नजर

शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के जालंधर में डेरा सचखंड बल्लां में गुरु रविदास बाणी अध्ययन केंद्र की स्थापना के लिए आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में पंजाब CM सरदार भगवंत मान ने भी हिस्सा लिया।

arvind kejriwal| punjab| amritpal singh
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Source- ANI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब पहुंचे। यहां उन्होंने जालंधर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के मुद्दे पर पंजाब सरकार की सराहना करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सख्त फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे। बिना एक भी गोली चलाए और बिना खून बहाए पूरे पंजाब में शांति कायम है और जो लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे वे डर के मारे भाग रहे हैं।

जालंधर में आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में हमने देखा है कि कुछ लोगों ने पंजाब में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। हम किसी भी हालत में पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे। हमें शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखनी है।”

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेंगे- अरविंद केजरीवाल

डेरा सचखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखने के लिए आप सुप्रीमो केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जालंधर में थे। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोग फरार हैं। केजरीवाल की यह टिप्पणी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद आई है।

आप संयोजक ने कहा कि मान साब ने कड़े फैसले लिए लेकिन एक भी गोली चले बिना और खून बहाये बिना उन्होंने समूचे पंजाब में आज शांति बनाए रखने का काम किया।

कनाडा पंजाब की स्थिति पर नजर रख रहा है

खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने कहा है कि उनका देश पंजाब के घटनाक्रम पर काफी करीब से नज़र रख रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पंजाब के घटनाक्रम से अवगत हैं और हम बारीकी से इस पर नजर रख रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि बेहतर स्थिति बहाल होगी।’’ जॉली ने कहा कि कनाडाई लोग हमेशा कनाडा सरकार पर भरोसा कर सकते हैं कि हम समुदाय के कई सदस्यों की चिंताओं को दूर करना जारी रखेंगे। उन्होंने पंजाब में बड़े पैमाने पर इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के बारे में भी सुना है।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 21:16 IST
अपडेट