निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते ने आंदोलन की घोषणा की है। प्रकाश अंबेडकर ने 17 जून 2022 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बड़े पैमाने पर आंदोलन की घोषणा की है। दलित नेता प्रकाश अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, वंचित बहुजन अघाड़ी और विभिन्न मुस्लिम संगठनों के साथ आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में वंचित बहुजन अघाड़ी की ओर से मुंबई में एक विशाल विरोध रैली की जाएगी। यह रैली 17 जून, 2022 को वंचित बहुजन अघाड़ी कार्यालय झूला मैदान मदनपुरा से आजाद मैदान, मुंबई तक जाएगी। इस बात की जानकारी खुद प्रकाश अंबेडकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी।
वीडियो शेयर कर दिया आमंत्रण: ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में प्रकाश अंबेडकर ने कहा, “वंचित बहुजन अघाड़ी, मुंबई की ओर से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ जो गुस्ताखी की गयी है उसके खिलाफ एक भव्य रैली आयोजित की है। 17 जून को दोपहर दो बजे इस रैली की वंचित बहुजन अघाड़ी के ऑफिस मदनपुरा के सामने से रैली की शुरुआत होगी और आजाद मैदान तक जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा, “इस रैली की मांग है कि जिसने गुस्ताखी की है उनको गिरफ्तार किया जाए, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मैं खुद इस रैली में मौजूद रहूंगा और भाईचारे के नाते सभी से अनुरोध है कि वो इस रैली में शामिल हों, मुस्लिम समुदाय के लोग भी रैली में मौजूद रहें।”
भारतीयों की जान को खतरा: इस विवाद के बारे में बात करते हुए प्रकाश अंबेडकर ने कहा, “नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी से निलंबित करना कोई सख्त कार्रवाई नहीं है। अगर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ भी कहता है, तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाती है। तो फिर इस मामले में क्यों नहीं?” उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा और उनका समर्थन करने वाले नेताओं के बयान से विदेशों में रह रहे भारतीयों की जान को खतरा है।
बाबा साहेब के पोते प्रकाश अंबेडकर की इस घोषणा के बाद किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप पाटिल ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने न पाए इसलिए पुलिस अलर्ट है।