PM Narendra Modi Bhopal Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (1 अप्रैल) को भोपाल दौरे के दौरान मध्य प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले वह सैन्य कमांडरों के तीन दिनों के सम्मेलन कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस-2023 को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल दौरा सरकार और भारतीय जनता पार्टी के लिए खास महत्व रखता है।
भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार शाम दी गई जानकारी मुताबिक पीएम मोदी शनिवार सुबह 8.05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे और सुबह 9.25 बजे भोपाल एयरपोर्ट (स्टेट हैंगर) पहुंचेंगे। स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर से 9.50 बजे लाल परेड मैदान पर उतरेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस-2023 में सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS, तीनों सेना प्रमुख और रक्षा विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। सेना के इस संयुक्त सम्मेलन में मीडिया को एंट्री नहीं दी गई है।
वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से पीएम मोदी दोपहर 3:05 बजे कार द्वारा रवाना होंगे। दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर भोपाल- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3:35 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (BU) कैंपस के हेलीपैड के लिए कार से रवाना होंगे। BU के हेलीपैड से दोपहर 3:45 बजे भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। इसके बाद शाम 4:10 बजे पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
PM Modi Degree Case: पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में अरविन्द केजरीवाल को झटका | Video
Ready, Resurgent, Relevant थीम पर सेना का सम्मेलन
30 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक सैन्य कमांडरों के तीन दिनों के संयुक्त सम्मेलन तैयार, पुनरुत्थान, प्रासंगिक (Ready, Resurgent, Relevant) थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इस संयुक्त सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर सेना के तीनों अंगों में तालमेल बढ़ाने और एकजुट होकर काम करने के लिए थियेटर मॉडल को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भरता हासिल करने की तैयारी की भी समीक्षा की गई।