Bihar News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को मंगलवार को सर्वसम्मति से 18वीं बिहार विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सदन को सूचित किया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रेम कुमार ही एकमात्र उम्मीदवार थे। इसके बाद, उन्हें ध्वनि मत से सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बनने के बाद प्रेम कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में प्रेम कुमार ने कहा, “सभी को विश्वास में लेकर जिम्मेदारी जरूर निभाई जाएगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही लोकतंत्र के दो जरूरी स्तंभ हैं और सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा। हम सबकी चिंताओं का ध्यान रखेंगे, सभी सदस्यों को विश्वास में लेंगे और सभी के प्रति पूरे सम्मान और गरिमा के साथ विधानसभा की कार्यवाही चलाएंगे।”

गया जी के लोगों ने आशीर्वाद दिया- प्रेम कुमार

बिहार विधानसभा स्पीकर ने आगे कहा, “दल का जो भी निर्णय होता है, मैं उसका सही से पालन करता हूं। लगातार 1990 से गया जी के भाइयों और बहनों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। फिर मुझे पार्टी ने एक नई जिम्मेदारी दी है। हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मुझे जिम्मेदारी दी है। उन्होंने जो हम पर भरोसा जताया है, हम उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।”

ये भी पढ़ें: गया टाउन सीट पर BJP के प्रेम कुमार 26432 वोटों से जीते

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत इन नेताओं ने दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विजय चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राजू तिवारी, कांग्रेस विधायक दल के नेता मनोहर सिंह, हम की दीपा मांझी, एआईएमआईएम के अख्तरूल ईमान और माकपा के अजय कुमार ने प्रेम कुमार को बधाई दी।

बीजेपी से नौ बार के विधायक

गयाजी टाउन सीट से लगातार नौवीं बार विजयी हुए प्रेम कुमार पहली बार 1990 में विधायक बने थे। इसके बाद 1995, 2000, 2005 (फरवरी और अक्टूबर), 2010, 2015, 2020 और 2025 में उन्होंने लगातार जीत दर्ज की। वे अति पिछड़ा वर्ग के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। वह 2005 से 2024 तक बिहार सरकार में कृषि, पथ निर्माण, नगर विकास, सहकारिता और पर्यावरण सहित 10 विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…