शराब की दुकानों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में राजनीति गर्मा गई है। प्रशांत भूषण नीत स्वराज अभियान ने आरोप लगाया कि करावल नगर में दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा की सहमति से शराब की एक दुकान खोली गई। करावल नगर के खजूरी खास इलाके में भूषण ने जन सुनवाई की और चेतावनी दी कि अगर 11 सितंबर तक शराब दुकान को बंद नहीं किया गया तो वह आंदोलन शुरू करेंगे। करावल नगर आप विधायक मिश्रा का निर्वाचन क्षेत्र है। दिल्ली विधानसभा में नाम लिए बिना स्वराज अभियान के नेताओं योगेंद्र यादव और भूषण पर निशाना साधते हुए मिश्रा ने उनसे नकल की राजनीति बंद करने का अनुरोध किया। मिश्रा ने 28 अगस्त को अपने निर्वाचन क्षेत्र में मोहल्ला सभा करने और इसके फैसलों को अगले दिन ही लागू करने का भी संकल्प जताया।
जन सुनवाई में स्थानीय लोगों और तिमारपुर से आप के बागी विधायक पंकज पुष्कर ने भी हिस्सा लिया। पुष्कर ने आरोप लगाया, ‘सरकार स्थानीय विधायक (मिश्रा) द्वारा किए गए जनविरोधी कार्य को छिपाने का प्रयास कर रही है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी विधानसभा में शराब की दुकानों को खोलने के मुद्दे पर जनता को गुमराह किया है’। खजूरी खास में प्रमिला नाम की एक महिला ने दावा किया कि शराब की दुकानों के निकट शराबियों द्वारा किए जाने वाले हंगामे की वजह से उन्हें दूसरा रास्ता लेने पर मजबूर होना पड़ता है। अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए भूषण ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब को आय का स्रोत बना लिया है और दावा किया कि शराब से राजस्व में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है।
स्वराज अभियान के मीडिया प्रभारी अनुपम ने कहा, ‘मिश्रा क्यों 28 अगस्त को नाटक करने जा रहे हैं। सरकार यह कहकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है कि मोहल्ला सभा को शराब की दुकानों को हटाने की शक्ति होगी जबकि तथ्य है कि उसे इस तरह की कोई शक्ति नहीं दी गई है। क्यों वह स्वराज विधेयक नहीं लाये जो मोहल्ला सभाओं को अधिकार देता। वे मोहल्ला सभा के इस विचार को खत्म करना चाहते हैं’। भूषण ने इस बात पर भी सवाल किया कि क्यों शराब की दुकानों को खोलने को सिर्फ एक साल तक निलंबित करने का फैसला किया गया और क्या एमसीडी और पंजाब के चुनाव समाप्त हो जाने पर दुकानों को फिर खोल दिया जाएगा। भूषण ने कहा, ‘अगर दिल्ली सरकार जनता की उचित मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आम आदमी पार्टी के दोहरेपन का पर्दाफाश करने के लिए राज्यव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा और उसपर कार्रवाई के लिए जन दबाव बनाया जाएगा’। स्वराज अभियान 28 अगस्त को उत्तम नगर के नवादा में जन सुनवाई का आयोजन करेगी।