Maharashtra : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को लेकर भाजपा के एक नेता ने कथित रूप से आपत्तिजनक सोशल मीडिया कर दी थी। जिसके बाद पार्टी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के भाजपा नेता को निष्कासित कर दिया है। पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि गोंडपिपारी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के बाद महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 56 (1) (ए) (बी) के तहत खेमचंद गरापल्लीवर को जिला बदर कर दिया गया है।
खेमचंद गरापल्लीवर और उनकी पत्नी, जो पहले नगर परिषद चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे, दो महीने पहले मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे।
सरकारी बंगले में रील्स की शूटिंग को लेकर विवाद में आई थीं Amruta Fadnavis
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पहले भी कुछ मुद्दों को लेकर विवाद में रही हैं। हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अमृता फडणवीस पर आरोप लगाया था कि उन्होने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को मिले सरकारी बंगले में रील्स की शूटिंग कारवाई थी। एनसीपी ने सवाल उठाए थे कि क्या ऐसा करने से पहले अमृता फडणवीस ने अधिकारियों से इसकी अनुमति ली थी ? एनसीपी प्रवक्ता हेमा पिंपले ने आरोप लगाया था कि अमृता फडणवीस ने सरकारी बंगले में इंस्टाग्राम के लिए अपने नए वीडियो की रील शूट की थी।
PM Modi को राष्ट्रपिता बताने पर भी हुआ था विवाद
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत का राष्ट्रपिता बताया था। उन्होने कहा था कि भारत के दो राष्ट्रपिता हैं, एक पहले थे, एक नए भारत के राष्ट्रपिता हैं, मेरा मानना है कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता हैं, वहीं नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं, भारत के दो राष्ट्रपिता हैं. एक पहले थे, एक नए भारत के राष्ट्रपिता हैं।
इस बयान के बाद हुए विवाद पर उन्होने कहा था कि मैं खुद से कभी राजनीतिक बयान नहीं देती, मुझे इसमें रस नहीं है. मेरे बयानों पर आम लोग ट्रोल नहीं करते हैं। यह काम एनसीपी या शिवसेना के लोगों का है। मैं उन्हें ज्यादा अहमियत नहीं देती।