Gujarat PORBANDAR Election Results 2022, BABUBHAI BHIMABHAI BOKHIRIA vs Arjunbhai Devabhai Modhwadia Election Result 2022: इस चुनाव में कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस नेता बीजेपी के कैंडिडेट बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया को 8 हजार मात दी है। वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीवन जुंगी को केवल 5,189 वोट प्राप्त हुए हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर जिले का इस विधानसभा सीट (Porbandar Assembly Seat) पर हर चुनाव में चुनावी विश्लेषकों की नजर रहती है। पिछले एक दशक से यह सीट भाजपा के बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया (BABUBHAI BHIMABHAI BOKHIRIA) के कब्जे थी। बोखीरीया साल 1998 और 1995 में भी पोरबंदर से विधायक चुने गए थे।
दो दशक के प्रतिद्वंदी फिर आमने-सामने
पिछले चुनाव में बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया (Arjunbhai Devabhai Modhwadia) को हराया था। हालांकि जीत का अंतर बहुत अधिक नहीं था। भाजपा नेता सिर्फ 1,855 वोटों से आगे रहे थे। वोट प्रतिशत की बात करें, तो बोखीरीया को 46.74 प्रतिशत और मोढवाडिया को 45.55 प्रतिशत वोट मिले थे।
2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया को 53.17 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया को 41.42 प्रतिशत वोट मिले थे। दिलचस्प है कि इस चुनाव में भी दोनों नेता आमने-सामने थे।
Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
आप के मछुआरा उम्मीदवार
इस सीट से आम आदमी पार्टी ने जीवन जुंगी (Jeevan Jungi) को मैदान में उतारा था। 67 वर्षीय जुंगी पेशे से मछुआरा हैं। पोरबंदर के मूल निवासी और मछुआरा समुदाय के प्रसिद्ध नेता जुंगी पोरबंदर फिशिंग बोट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। कोरोना महामारी के दौरान अपने मानवीय कार्यों की वजह से जुंगी क्षेत्रीय स्तर पर चर्चित हुए थे।
इस सीट पर हमेशा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहता था। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना व्यक्त की गई थी।
पोरबंदर का समीकरण
यह सीट पोरबंदर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के रमेश रमेश धडुक सांसद हैं। पोरबंदर विधानसभा सीट पर वोटरों की संख्या 26,5280 बतायी जाती है, इनमें पुरुष मतदाता 135175 और महिला मतदाता 130099 हैं। इस सीट पर थर्ड जेंडर के मात्र 6 मतदाता हैं।