Karnataka Elections: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन राज्य का सियासी पारा बढ़ना शुरू हो गया है। हर दिन विभिन्न दलों के नेता यहां कुछ न कुछ ऐसे बयान दे रहे हैं जो जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब मोदी सरकार में मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसपर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
कर्नाटक के हासन पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Pralhad Joshi) ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान कम बिजली दी थी। इसी दौरान जनसंख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने आम लोगों को प्रयाप्त बिजली नहीं दे सकी।
पीएम मोदी 12 मार्च को करेंगे कर्नाटक का दौरा
कर्नाटक में बीजेपी के नेताओं के दौरे लगातार जारी है। इसी कड़ी में आने वाली 12 मार्च को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनावी राज्य का दौरा करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक के मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों का दौरा करेंगे। पिछले रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बारे में जानकारी दी।
नरेंद्र मोदी इस साल की शुरूआत से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने या लोकार्पण करने के लिए कई बार कर्नाटक राज्य की यात्रा कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में BJP ने अपने प्रचार अभियान में तेजी लाई है और पीएम मोदी ने कई विशाल जनसभाओं को भी संबोधित किया है।
कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। प्रह्लाद जोशी ने कहा, “प्रधानमंत्री मांड्या जिले के मद्दुर में कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 12 मार्च को कर्नाटक का दौरा करेंगे और फिर दोपहर करीब दो बजे हुबली पहुंचेंगे, जहां वह IIT धारवाड़ का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वह निकट के स्थान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।”
बीजेपी के लिए मांड्या क्यों विशेष?
बीजेपी वोक्कालिगा समुदाय बहुल पुराने मैसुरु क्षेत्र में अधिक सीट जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस क्षेत्र में मांड्या का एक बड़ा हिस्सा पड़ता है। माना जाता है कि इस क्षेत्र में बीजेपी की पकड़ कमजोर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 27 फरवरी को कर्नाटक का दौरा किया था, जब उन्होंने शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था और बेलगावी में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी। (इनपुट- ANI/PTI)