प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 25 मार्च को दक्षिण के चुनावी राज्य कर्नाटक का दौरा करेंगे। इस दौरान बेंगलुरु मेट्रो की व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) से कृष्णराजपुरा तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे और स्थानीय दिग्गजों के साथ मेट्रो में सवारी भी करेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) मेट्रो स्टेशन पर बेंगलुरू मेट्रो फेज 2 के तहत रीच-1 विस्तार परियोजना की व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) मेट्रो से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन तक 13.71 किलोमीटर की दूरी का उद्घाटन करेंगे।
केआर पुरम-व्हाइटफील्ड के सफर में बचेगा काफी समय
केआर पुरम-व्हाइटफील्ड लाइन मेट्रो खंड करीब 4,250 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसका मकसद दोनों जगहों के बीच यात्रा के समय को घटाकर 24 मिनट करना है। सड़क मार्ग से इस दूरी को तय करने में एक घंटे से अधिक समय लगता है। बेंगलुरु मेट्रो के इस दूसरे खंड में 12 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इस मेट्रो लाइन के जरिए पट्टंदूर अग्रहारा मेट्रो स्टेशन पर आईटीपीएल परिसर तक सीधी पहुंच भी होगी।
कांग्रेस ने उठाया था अधूरे काम के उद्घाटन पर सवाल
इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर यह कहते हुए हमला किया था कि बैयपनहल्ली और केआर पुरम के बीच प्रमुख खंड पर अधूरे काम के बावजूद वह बेंगलुरु मेट्रो की इस लाइन का उद्घाटन क्यों कर रहे हैं। हालांकि, सरकार या भाजपा की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया था।
पीएम मोदी सत्य साईं ग्राम में करेंगे SMSIMSR का भी उद्घाटन
मेट्रो लाइन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (SMSIMSR) का उद्घाटन करने के लिए चिक्काबल्लापुर जाएंगे। श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय द्वारा मानव उत्कृष्टता के लिए मुद्देनहल्ली, चिक्काबल्लापुर के सत्य साईं ग्राम में इसे बनाया गया है।। एक ग्रामीण क्षेत्र में स्थित और चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के गैर-व्यावसायिक मकसद से स्थापित SMSIMSR सभी को पूरी तरह से मुफ्त चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल मुहैया कराएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2023 से काम करना शुरू कर देगा।