Himachal Pradesh Paonta Sahib Election Results 2022, Sukhram Chaudhary vs Kirnesh Jung Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के आ गए हैं, पांवटा साहिब विधानसभा सीट पर BJP के सुखराम चौधरी को जीत मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा के सुखराम को 30, 585 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के किरणेश जंग 22,104 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे, वहीं आप तीसरे नंबर पर रही है।
जानिए पांवटा साहिब विधानसभा सीट के बारे में
हिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब (Paonta Sahib) विधानसभा सीट 68 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। सिरमौर जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र अनारक्षित है। बीजेपी सरकार में बिजली मंत्री सुखराम चौधरी ने पिछली बार यह सीट जीती थी और उन्हें भाजपा (BJP) ने अबकी बार भी मैदान में उतारा था।
कांग्रेस(Congress) ने किरणेश जंग को टिकट दिया था, जो 2017 में सुखराम चौधरी से हार गए थे। हालांकि, 2012 के चुनावों में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पांवटा साहिब से जीत हासिल की थी। थे। तीन बार के बीजेपी विधायक सुखराम चौधरी(Sukhram Chaudhary) यहां से एक बार फिर चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे थे। 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यह सीट 12,619 वोटों के अंतर से जीती थी।
सुखराम चौधरी और किरणेश जंग के बीच हो सकता है कांटे का मुकाबला
हिमाचल में वीरभद्र सिंह के बिना कांग्रेस दशकों बाद पहली बार चुनाव लड़ी। इस सीट पर एक बार फिर सुखराम चौधरी और किरणेश जंग के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। वहीं, आम आदमी पार्टी ने मनीष ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा, जिनके सहारे पार्टी इस सीट पर मुकाबले को त्रिकोणीय रूप देने की कोशिश में थीं।
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates । By-Election Assembly Election Results । Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
पांवटा साहिब सीट पर आप उम्मीदवार ने मुकाबले को बनाया रोचक
पांवटा साहिब से आप प्रत्याशी इस क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय थे। वह युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे और कांग्रेस के टिकट के लिए रेस में थे। मनीष ठाकुर इस साल की शुरुआत में आप में शामिल हुए थे। हालांकि, बाहरी होने को लेकर अन्य दल उनपर निशाना साधते रहे लेकिन वह युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं, हालांकि जीत हासिल करने में नाकाम रहे।
2012 में इस क्षेत्र में कुल 65,674 मतदाता थे। यह क्षेत्र साल 2008 में, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया। यह विधानसभा सीट शिमला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।