Kerala: केरल (Kerala) के कन्नूर (Kannur) शहर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। जानकारी के मुताबिक कन्नूर जिला अस्पताल के पास एक कार हादसे में गर्भवती महिला और उसके पति की जलकर मौत हो गई। बता दें कि परिवार गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रहा था। वहीं परिवार के चार अन्य सदस्य जो कार की पिछली सीट पर थे जलती हुई गाड़ी से किसी तरह बाहर निकाल लिए गए। पुलिस ने मृतक की पहचान कुट्टियातूर निवासी रीशा (26) और उसके पति प्रजीत (32) के रूप में की है, जो मारुति स्प्रेसो कार में सवार थे। पुलिस ने कहा कि मृतक दंपति वाहन में फंस गए क्योंकि वे कार के आगे के दोनों दरवाजे नहीं खोल सके।
पुलिस ने क्या बताया ?
पुलिस ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए कहा कि मृतक दंपति आग लगने के बाद गाड़ी में फंस गए थे। वे कार के आगे के दोनों दरवाजे नहीं खोल सके। पुलिस के मुताबिक यह परिवार गर्भवती रीशा (26) के डॉक्टर के परामर्श के लिए जिला अस्पताल जा रहा था और अस्पताल से महज 200 मीटर की दूरी पर था। इस ही दौरान यह हादसा हो गया। हादसा सुबह करीब 10.40 बजे हुआ।
“हम उन्हें बचा नहीं सके”
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के प्रयास किए लेकिन आग की लपटें बहुत ज्यादा थीं। एक राहगीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि
मैं अपनी बाइक से कार के पीछे चल रहा था और अचानक उसमें आग लग गई। कार चला रहे व्यक्ति ने कार को रोकने में कामयाबी हासिल की और उसने खुद ही पीछे का दरवाजा अंदर से खोल दिया था जिससे पीछे की सीट पर बैठे चार यात्रियों को बाहर निकलने में मदद मिली। लेकिन वह गर्भवती पत्नी के साथ आगे की सीटों पर गाड़ी के अंदर फंस गया। वह दोनों लगातार मदद मांग रहे थे। हमने कोशिश की लेकिन हम मदद नहीं कर सके क्योंकि आग की लपटों ने गाड़ी को पूरी तरह चपेट में ले लिया था।
दमकल और बचाव सेवा विभाग के अधिकारी पास में स्थित अपने दमकल केंद्र से तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन दंपति को नहीं बचाया जा सका।