ओडिशा: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के विरोध में नक्सलियों ने डोइकल्लू स्टेशन पर किया हमला, छोड़ गए पोस्टर्स
भारतीय जनता पार्टी की रार्ष्टीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक भुवनेश्वर में 15 अप्रैल से शुरू होनी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अप्रैल को प्रस्तावित ओडिशा दौरे के विरोध में करीब 20 नक्सलियों ने राज्य के रायगढ़ा जिले में स्थित एक रेलवे स्टेशन पर हमला बोला है। स्टेशन मास्टर एस.के. परिदा ने एक बयान में कहा कि कम से कम 15-20 सशस्त्र नक्सली अपराह्न् करीब 1.30 बजे डइकल्लू स्टेशन पहुंचे और कार्यालय में घुस आए। इस्ट कोस्ट रेलवे के बयान में आगे कहा गया है कि नक्सिलयों ने स्टेशन के कर्मचारियों को कार्यालय से जबरन बाहर निकाल दिया। उसके तत्काल बाद उन्होंने कार्यालय में विस्फोट कर दिया और स्टेशन मास्टर का वॉकी-टॉकी छीन लिया। बयान के मुताबिक नक्सली अपराह्न् दो बजे के बाद स्टेशन से चले गए। बयान में साथ ही कहा गया है कि स्टेशन के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। इस्ट कोस्ट रेलवे की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर मोदी के आगामी दौरे के विरोध संबंधी कुछ पोस्टर भी चिपकाए गए हैं।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की रार्ष्टीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक भुवनेश्वर में 15 अप्रैल से शुरू होनी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और अन्य शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।