scorecardresearch

Delhi Metro: इस लाइन पर बढ़ाई जाएगी ट्रेनों की स्पीड, 100 किमी / घंटा की रफ्तार से होगा परिचालन

Delhi Metro Airport Line: अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करने में लगभग 25 मिनट लगते हैं।

Delhi Metro | Airport Line | metro
Delhi Metro Airport Line: दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट लाइन। (प्रतीकात्मक फोटो)

Delhi Metro Airport Line: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए मेट्रो ‘लाइफलाइन’ की तरह है। लाखों लोग हर दिन दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जिससे उनको सहूलियत मिलेगी और टाइम की बचत होगी। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब पहले की तुलना में अधिक स्पीड से मेट्रो दौड़ेगी।

दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की परिचालन गति बुधवार से बढ़ा दी जाएगी। अब इसकी गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि येलो लाइन, ब्लू लाइन और रेड लाइन आदि जैसे नियमित गलियारों पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन की औसत गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा है।

अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन का परिचालन 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति तक किया जा सकता है और बुधवार से इसे बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि यह उन्नत प्रौद्योगिकी के माध्यम से किया गया है।

120 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना

डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन की गति को बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना है और यह उस परियोजना की शुरुआत है। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करने में लगभग 25 मिनट लगते हैं। उन्होंने कहा कि गति में वृद्धि के बाद यात्रा का समय तीन-चार मिनट कम हो जाएगा।

दिल्ली मेट्रो की एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने लिए ट्रैक में सुधार का काम किया गया है। इसके लिए ट्रैक में खास तरह के नए टेंशन क्लैंप्स लगाए गए हैं। ये क्लैंप्स ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। इससे पहले एयरपोर्ट मेट्रो पर स्पीड लिमिट 80 किमी प्रति घंटा थी। डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट लाइन पर ट्रेनों की स्पीड लिमिट बढ़ाने का काम तीन चरणों में किया जाना था।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 23:45 IST
अपडेट