Punjab Politics: आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने पंजाब में सरकार गिराने के लिए आप के विधायकों को 25 करोड़ रुपए की पेशकश की है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आप के 11 विधायकों के साथ चंडीगढ़ में डीजीपी गौरव यादव से मुलाकात कर इसकी शिकायत की है। आप का आरोप है कि बीजेपी ने उसके 10 विधयाकों से फोन पर संपर्क कर पार्टी में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है।
इससे एक दिन पहले ही चीमा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि दिल्ली और पंजाब के बीजेपी नेताओं और एजेंटों ने ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत कम से कम 10 आप विधायकों से फोन पर संपर्क किया है। उन्होंने आरोप लगाया, “बीजेपी इन विधायकों की ‘बाबू जी’ के साथ बैठकें आयोजित करने की पेशकश कर रही है और राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री पद देने का वादा भी कर रही है।”
आप का दावा, इन नेताओं से बीजेपी ने किया संपर्क
आप का कहना है कि बीजेपी ने विधायक शीतल अंगुरल, दिनेश चड्ढा, रमन अरोड़ा, बुद्ध राम, कुलवंत पंडोरी, नरिंदर भारज, रजनीश दहिया, मंजीत बिलासपुर और लाभ सिंह उगाके को पैसे की पेशकश की। इतना ही नहीं बीजेपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। पंजाब वित्त मंत्री ने कहा कि जालंधर की विधायक शीतल अंगुरल को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
विधायकों पर दबाव बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही बीजेपी
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आप विधायकों पर दबाव बनाने के लिए बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी जिस भी राज्य में हारती है, ये लोग सीबीआई, ईडी और पैसों की मदद से विधायकों को तोड़कर अपनी सरकार बनाते हैं। भाजपा ने गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में ऐसा ही किया।”
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि दिल्ली में भी बीजेपी ने आप सरकार को गिराने की कोशिश की थी। वहां नाकाम होने के बाद ये अब पंजाब में भी यही कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, जब चीमा से उनके इन आरोपों के लिए सुबूत मांगे गए तो उन्होंने कहा कि अभी पार्टी कानूनी रूप से इसकी जांच कर रही है और उचित समय पर इसे सार्वजनिक करेगी। मंत्री ने यह भी दावा किया कि बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डरती है।