1 माह में 11 बार तेल के दाम में उछाल! ‘सिलेंडर की अर्थी’ निकाल बोली AAP- अब बस भी करो मोदी सरकार
आप कार्यक्रताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सिलेंडर की अर्थी' भी निकाली। मंगलवार को आप कार्यकर्ताओं ने झांसी कलक्ट्रेट में गैस सिलिंडर की अर्थी निकाली। कार्यकर्ता अर्थी को इलाइट चौराहे की तरफ ले जाने लगे तो पुलिस ने अनुमति नहीं दी।

गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी का आम आदमी पार्टी (AAP) ने विरोध किया है। इस दौरान आप कार्यक्रताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सिलेंडर की अर्थी’ भी निकाली। मंगलवार को आप कार्यकर्ताओं ने झांसी कलक्ट्रेट में गैस सिलिंडर की अर्थी निकाली। कार्यकर्ता अर्थी को इलाइट चौराहे की तरफ ले जाने लगे तो पुलिस ने अनुमति नहीं दी।
आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार लोकतंत्र विरोधी दमनकारी नीति अपना रही हैं। चाहे पेट्रोल हो, डीजल या फिर गैस, आम आदमी की आवश्यकताओं की सभी वस्तुओं के दाम बेतहाशा बढ़ा दिए गए हैं। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने “निकलो बाहर मकानों से, जंग लड़ो बेईमानों से” के नारे लगाए।
इस दौरान पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की लेकिन वे लोग नारे लगाते रहे। वहीं गैस सिलिंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि से नाराज समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता विधायक अमिताभ बाजपाई के साथ कानपुर के बड़ा चौराहा पर अपना विरोध प्रदर्शन किया जिसमे सपाइयों ने सिलेंडर की अर्थी निकाली और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। अर्थी निकाल रहे सपाइयों को कोतवाली पुलिस ने रोका तो सपाइयों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई।
सपा विधायक अमिताभ बाजपाई ने बताया की सभी को मालूम है सिलेंडर के दाम एक तारीख को बढ़ने और घटने चाहिए ये नियम है। ये सरकार चोरी से गरीबो की जेब काटने का काम कर रही है। गैस सिलिंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि गरीब जनता के लिए गैस सिलिंडर लेना आसान नहीं है।
सपा विधायक ने कहा कि जिन गरीबों ने उज्ज्वला योजना में कनेक्शन लिया था वो अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। गरीब जनता की मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए ये अर्थी प्रदर्शन किया गया है। हमारी सरकार से मांग है गैस सिलिंडर की बढ़ी हुई कीमत वापस ले।
Jhansi- गैस-पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर AAP का अनोखा प्रदर्शन, निकाली सिलेंडर की अर्थी#UttarPradesh #PetrolPriceHike @AamAadmiParty @AAPUttarPradesh pic.twitter.com/t9EhNLFA7I
— News24 (@news24tvchannel) February 17, 2021
बता दें कि पिछले नौ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 89.54 है और डीजल प्रति लीटर 79.95 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.98 रुपये लीटर हो गई है।