Odisha Crime News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Odisha Health Minister Naba Das) का इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया। रविवार को झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर (Brajarajnagar in Jharsuguda district) के पास गांधी चौक पर एक ASI ने उन्हें गोली मार दी थी। इसके बाद घायल स्वास्थ्य मंत्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नब दास के निधन पर गहरा दुख जताया है। सीएम पटनायक ने नब दास के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें दिलासा देने की कोशिश की।
ओडिशा सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच
मंत्री पर गोलीबारी मामले की जांच ओडिशा सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। डीएसपी रमेशा डोरा के नेतृत्व में सात एक्सपर्ट अफसरों की स्पेशल टीम ने घटना स्थल का मुआयना भी किया है। दरअसल, यह घटना उस वक्त हुई जब स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि नब दास जैसे ही अपने वाहन से बाहर निकले, ASI ने उन पर गोलियां चला दीं। फायरिंग के पीछे की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मंत्री पर करीब चार से पांच राउंड गोली चलाई गई है। सूत्रों के अनुसार मंत्री पर गोली एएसआई गोपाल दास ने चलाई है।
मंत्री पर करीब चार से पांच राउंड गोली चलाई गई
स्वास्थ्य मंत्री को नाजुक हालत में इलाज के लिए भुवनेश्वर लाया गया था। मंत्री को भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट किया गया था। सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने फायरिंग करने वाले ASI को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीटीआई ने ब्रजराजनगर एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई के हवाले से कहा था, “सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चलाई। मंत्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया ।”
वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हुए हमले की निंदा की और दुख जताया था। उन्होंने भुवनेश्वर में अस्ताल पहुंचकर मंत्री के इलाज के बारे में जानकारी ली थी। उन्होंने कहा था, “हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है।”
बीजेडी के एक प्रमुख नेता थे नब किशोर दास
वरिष्ठ पत्रकार प्रसन्ना मोहंती ने ओडिशा टीवी से बात करते हुए कहा था, “जैसा कि नब दास सत्तारूढ़ बीजेडी के एक प्रमुख नेता हैं और 2024 के चुनावों से पहले उन पर गोली चलना निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है। क्योंकि ओडिशा में चुनावों के दौरान हिंसा देखने का इतिहास रहा है। वरिष्ठ बीजेडी नेता प्रसन्ना आचार्य (senior BJD leader Prasanna Acharya) ने कहा, “फोन पर खबर मिलने के बाद हम पूरी तरह से स्तब्ध हैं। कौन शामिल है और ऐसा क्यों हुआ अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। हम इस घटना की निंदा करते हैं और पुलिस विस्तृत जांच करेगी।”