scorecardresearch

Controversy over Namaz: नमाज पढ़ने को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात, जानिए कहां का है मामला

Controversy over Namaz: अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) राजीव दीक्षित ने कहा कि घटना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Namaz | Mosque, Qutub Minar complex
मुगल मस्जिद में रमजान के दौरान नमाज अदा करनी की अर्जी लेकर पहुंचा था दिल्ली वक्फ बोर्ड।

Controversy over Namaz: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में नमाज पढ़ने को लेकर वहां रहने वाले दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने वहां फोर्स की तैनाती कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र के सुपरटेक इकोविलेज 2 सोसाइटी में सोमवार शाम करीब 8.30 बजे उस समय विवाद हो गया, जब सोसाइटी में दूसरे समुदाय के 30-40 लोग सोसायटी के कमर्शियल मार्केट के ऊपर तीसरी मंजिल पर एक खाली कमरे में नमाज अदा कर रहे थे।

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाज में कुछ विवाद की सूचना मिलने पर स्थानीय बिसरख थाने के अधिकारी मौके पर गए। हिंदू समुदाय के लोगों ने कहा कि हमें सोसाइटी के लोगों के नमाज पढ़ने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें इस बात पर आपत्ति है कि दूसरे सोसाइटी के 6-7 लोग यहां नमाज अदा करने यहां आ रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोसाइटी के लोगों के आपत्ति जताए जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद फैसला किया है कि उस जगह पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। इस पर दोनों पक्ष सहमत हैं। मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) राजीव दीक्षित ने कहा कि घटना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई कानून और व्यवस्था की स्थिति नहीं है। मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस की तैनाती एहतियाती कदम का हिस्सा है।’

मुरादाबाद में नमाज को लेकर हुआ था विवाद

इससे पहले यूपी के मुरादाबाद में तरावीह की नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद का मामला गरमा गया था। इस मामले में कथित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हंगामा करने का आरोप लगा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुचलके की कार्रवाई की थी। हालांकि, पुलिस का दावा है कि यह पूरा मामला मकान को लेकर विवाद से जुड़ा है। पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि धार्मिक मामले में हस्तपेक्ष करने का किसी को अधिकार नहीं है। अगर कोई माहौल खराब करेगा तो सख्त कार्रवाई करेंगे। मामला कटघर थाना इलाके के लाजपतनगर चौकी का था।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 19:33 IST
अपडेट