मुजफ्फरनगर: बलात्कार के आरोपी की हत्या, नौ के खिलाफ केस दर्ज
पड़ोस के शामली जिले के एक गांव में कुछ लोगों ने बलात्कार के आरोपी 30 वर्षीय युवक की कथित तौर पर इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गयी..

पड़ोस के शामली जिले के एक गांव में कुछ लोगों ने बलात्कार के आरोपी 30 वर्षीय युवक की कथित तौर पर इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गयी। झिंझाना के थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि युवक अजीत ने कथित तौर पर गुरुवार को शामली के खेरी खुशनाम गांव में एक महिला से उसके घर में बलात्कार किया था। बाद में महिला के रिश्तेदारों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार अजीत को पास के एक अस्पताल में पहुंचाया गया जहां बाद में उसकी मौत हो गयी।
एसएचओ ने कहा कि मृतक के चाचा धीरसिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और प्रताप सिंह, अमित, राधा, जॉनी, श्याम सिंह और चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के अनुसार महिला के परिवार ने भी मृतक अजीत और एक अन्य के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।