Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सांबा जिले के इंटरनेशनल बॉर्डर (International Border) से सटे इलाके में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का फैसला किया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, नाइट कर्फ्यू अगले दो महीने तक जारी रहेगा. यह इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे 1 किलोमीटर के इलाके में लगाया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के डिप्टी एसपी, एसओजी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे एक किलोमीटर के इलाके में नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वो बिना वजह न घूमें और आपातकालीन यात्रा (Emergency Travel) के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर ही बाहर निकलें।
क्यों लगाया गया नाइट कर्फ्यू?
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सांबा के इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे इलाके में सीमा पार से घुसपैठ और हथियारों की तस्करी के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया है। पाकिस्तान द्वारा पिछले कुछ समय से ड्रोन्स के जरिए भारत में हथियार और ड्रग्स भेजने की घटनाएं बढ़ी हैं। इन दिनों वह घना कोहरा होने का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।
प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिला लेवल की स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग के दौरान बीएसएफ ने यह रात में कर्फ्यू लगाने की मांग की थी ताकि वो अपने ड्यूटी ज्यादा प्रभावशाली तरीके से कर सकें। सरकारी आदेश में आगे कहा गया है कि जिला प्रशासन ने यह महसूस किया है कि इंटरनेशल बॉर्डर से सटे इलाके में लोगों की मूवमेंट में इस तरह से बदलाव किया जाए कि BSF को भारतीय सुरक्षा के खिलाफ काम करने वालों के मंसूबे नाकाम किए जा सकें।
DM ने अपने आदेश में आगे कहा है कि अगर कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया कि चूंकि इस आदेश को व्यक्तिगत रूप से आदेश की तामील करना संभव नहीं है, इसलिए इसे एकपक्षीय रूप से जारी किया जा रहा है।