लुधियाना में अकाली दल के नेता गुरदीप सिंह गोशा के भाई की तीन मंजिला इमारत बुधवार को नगर निगम ने तोड़ दी। बता दें कि गुरदीप सिंह गोशा वही हैं जिन पर पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति पर कालिख पोतने का आरोप लगा है। बिल्डिंग तोड़ने पर नगर निगम का कहना है कि इमारत बनाने में नियमों का पालन नहीं हुआ है। इसके साथ ही अप्रूवल दो मंजिल हुआ था जबकि बनाया तीन मंजिल गया है। वहीं एक साल पहले गुरदीप के भाई को नोटिस जारी किया गया था। दूसरी तरफ गोशा के भाई का कहना है कि इमारत का नक्शा पास कराया गया था। लेकिन निगम बदला लेने के लिए कार्रवाई कर रहा है। पंजाब के अलावा दिल्ली के राजीव चौक में भी राजीव गांधी से भारत रत्न वापसी को लेकर प्रदर्शन किया गया है।
दिल्ली के राजीव चौक के साइनबोर्ड पर भी पोती कालिख: लुधियाना का ये मामला शांत नहीं हुआ था कि बुधवार को दिल्ली के राजीव चौक पर भी लगे एक साइनबोर्ड पर प्रदर्शनकारियों ने कालिक पोत दी है। इन्होंने राजीव गांधी के खिलाफ नारे लगाए और राजीव चौक साइनबोर्ड पर जूतों की माला भी टांगी। इसके साथ ही राजीव गांधी को सिख विरोधी दंगो के लिए जिम्मेदार बताते हुए इस चौक का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह चौक करने की मांग की है।
If Rajiv Gandhi’s name is to be suffixed to a public place add it before the public toilet. #ReturnRajivBharatRatan pic.twitter.com/V2ecXaDanf
— Gurpreet s masoun (@Gurpreetsmasoun) December 26, 2018
क्या है मामला: दरअसल पूरा मामला 1984 के सिख विरोधी दंगो में पूर्व पीएम राजीव गांधी के भी शामिल होने को लेकर है। इस बात को लेकर पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है। इस ही बीच मंगलवार (25 दिसंबर) को यूथ अकाली दल के नेता गुरदीप सिंह गोशा और मीत पल ने विरोध जताने के लिए राजीव गांधी की मूर्ति पर काला पेंट पोत दिया। वहीं हाथों पर लाल पेंट लगाया। ये पूरी वारदात उस वक्त हुई जब अकाली दल के साथ में कई और संगठन राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें गुरदीप सिंह व अन्य लोग कहते सुनाई दे रहे हैं सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं देखना है जोर कितना बाजू-ए- कातिल में है।
सीएम ने की निंदा: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चेहरे पर कालिख पोतने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस की कड़ी निंदा की है और कहा कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सुखबीर सिंह बादल का नाम लेते हुए कहा कि वो घटिया राजनीति करना बंद करें।
सुखबीर सिंह बादल ने की भारत रत्न वापस करने की मांग: गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिए भारत रत्न वापस लेने की मांग शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने की है। सुखबीर ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, ताकि राजावी गांधी को दिए गए भारत रत्न को वापस लेने संबंधी प्रस्ताव पारित किया जा सके।