दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों ने पहला टीका खुद लगवाया, पर 56 इंची मोदी क्यों डर रहे- डिबेट में बोले सलमान निजामी तो मिला जवाब
डिबेट में सलमान निजामी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर तीसरे चरण का ट्रायल भी नहीं किया गया। भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों पर ट्रायल किया गया। इसमें भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।

कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन पहले खुद ना लगवाने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक टीवी डिबेट में दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों का हवाला दे कहा कि सभी ने लोगों की शंकाओं को दूर करने के लिए पहला टीका खुद लगवाया। बतौर राजनीतिक विश्लेषक न्यूज18 इंडिया के डिबेट शो में निजामी ने कहा- 56 इंची सीने वाले पीएम मोदी वैक्सीन लगवाने से क्यों डर रहे हैं? मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान भी टीका लगवाने से मना कर चुके हैं। बाबा रामदेव भी इनकार कर चुके हैं।
बकौल निजामी- कोरोना वैक्सीन पर तीसरे चरण का ट्रायल भी नहीं किया गया। भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों पर ट्रायल किया गया। इसमें भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य लोग बीमार पड़ गए। गरीबों पर टीका क्यों लगाया जा रहा है? इस पर एंकर अमिश देवगन ने उन्हें बीच टोकते हुए पूछा कि आपके पंजाब में दो लाख वैक्सीन के डोज क्यों मंगवाए गए? आप टीके को खराब बताकर कुछ भी अफवाह उड़ाकर चले जाएंगे? आप इस देश में आखिर चाहते क्या हैं? ऐसा नहीं चलेगा।
बता दें कि दुनिया भर के कई देशों ने कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया है। दुनिया में कई राष्ट्राध्यक्षों ने अपने नागरिकों की आशंकाओं को दूर करने के लिए खुद कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया। अमेरिका के बाइडेन से लेकर इस्राइल के नेतन्याहू तक सभी ने कोविड-19 वैक्सीन का डोज लिया। हालांकि भारत के पीएम मोदी पहले खुद टीके का डोज ना लेने पर विपक्ष के निशाने पर हैं। मगर केंद्र सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि टीका पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा।
#ये_देश_है_हमारा
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान वो कह रहें हैं मैं नहीं लगवाउंगा टीका -सलमान निज़ामी@AMISHDEVGAN @SalmanNizami_ pic.twitter.com/gMnCPwjbvu— News18 India (@News18India) January 17, 2021
उल्लेखनीय है कि देश में शनिवार से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। अब तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। रविवार का दिन होने के चलते आज सिर्फ छह राज्यों ने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चलाया और कुल 17,072 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- टीका लगाए जाने के बाद अब तक कुल 447 प्रतिकूल प्रभाव के मामले सामने आए हैं। इनमें से सिर्फ तीन मामलों में टीका लगवाने वाले व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी। टीका लगाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव के ज्यादातर मामलों में बुखार, सिरदर्द, उल्टी जैसी स्वास्थ्य संबंधी मामूली समस्याएं देखने को मिली हैं।