राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम की लापरवाही के चलते बुधवार को बवाना इलाके में खुले सीवर में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मौत के कारणों को लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नगर निगम को लेकर भारी नाराजगी है। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के समय ये लोग घटनास्थल के पास काम कर रहे थे। दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में सुबह करीब 11:25 बजे फोन आया।
दमकल विभाग (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि बालाजी चौक से फोन आया था जिसमें दो लोगों के सीवर में गिरने की जानकारी मिली थी। दमकलकर्मियों ने दोनों को बाहर निकालकर तुरंत महर्षि वाल्मीकि अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान चित्तरंजन और अब्दुल कलाम के रूप में हुई है। पिछले महीने भी बादली इलाके में सीवर में काम करने गए एमटीएनएल के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।