हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में पहुंचने वाले नगर निगम के नेता और अधिकारी भाजपा से निष्कासित एक महिला पार्षद के क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने मनोरंजन केंद्र के नामकरण पर नहीं पहुंचे। उत्तरी निगम के दलित बस्ती में वरिष्ठ नागरिक केंद्र सांसद फंड के 50 लाख 70 हजार रुपए से बना है।
इस केंद्र के नामकरण कार्यक्रम में उत्तरी निगम के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, सांसद हंसराज हंस, विधायक धर्मपाल लाकड़ा, उपमहापौर अर्चना, स्थाई समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन को बतौर विशेष अतिथि नामकरण समारोह में निगम की ओर से आमंत्रित किया गया था।
लेकिन एक अगस्त रविवार को सुबह दस बजे आयोजित इस नामकरण समारोह में कोई भी जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हुए। निगम की ओर से आमंत्रण पत्र छापने और बांटने के बाद भी निगम का कोई अधिकारी कार्यक्रम में नहीं आया। कार्यक्रम में जब कोई वीवीआइपी और वीआइपी नहीं आए तो नांगलोई की निगम पार्षद ज्योति सतीश रछौया ने स्थानीय रैगर महासभा के अध्यक्ष हेमंत मोहनपुरिया के हाथों केंद्र का उद्घाटन करा दिया। भाजपा की पार्षद ज्योति को नरेला जोन चुनाव में पार्टी के खिलाफ मतदान करने के नाम पर छह साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है। उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के मुंडका विधानसभा के नरेला वार्ड नंबर-37 के नांगलोई रैगर चौपाल फेस दो के इस केंद्र का नाम पहले पीसी कौशिक वृद्धाश्रम था। वर्ष 2017 में तत्कालीन भाजपा सांसद उदित राज ने अपने सांसद फंड से इसका निर्माण कराया था। इसका तीसरी बार उद्घाटन हो रहा है।
महापौर बोले…
हमने पहले ही स्थानीय पार्षद को बता दिया था कि किसी दूसरे जरूरी कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण नहीं आ सकेंगे। रही बात निगम अधिकारियों की कार्यक्रम में शामिल न होने की तो वे इस बात की जांच कराएंगे कि अधिकारी किस कारण वहां नहीं पहुंच पाए।
– इकबाल सिंह, महापौर, उत्तरी निगम
पार्षद ने कहा…
यह दलित बस्ती में बनाया गया है इसलिए भाजपा के किसी जनप्रतिनिधि को यहां आने की जरूरत महसूस नहीं हुई। 22 गज और 25 गज में रह रहे लोगों की इस बस्ती में अगर निगम सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता तो बुजुर्ग यहां सुकून से रहते। पीसी कौशिक के नाम को बदलकर अटल बिहारी के नाम पर इसका नामकरण करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।
– ज्योति रछौया, स्थानीय पार्षद