इंडिगो ने अपने बयान में कहा, “इंडिगो कोच नंबर 34 टैक्सी बे17 पर खड़ा किया गया था। इसके जरिए दिल्ली-मुंबई जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E-191 तक यात्रियों को पहुंचाना था। ठीक इसी समय हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट का विमान SG-253 अपने निर्धारित बे पर आ रहा था। स्पाइस जेट से हुए जेट ब्लास्ट के बाद इंडिगो की खिड़की का शीशा टूट गया।”
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि कोच के आगे की तरफ की दांयी खिड़की का कांच ब्लास्ट के प्रभाव से टूट गया। इस घटना में घायल हुए पांच यात्रियों को हवाई अड्डे के क्लीनिक में ले जाया गया। इस मामले की जांच उड्डयन निगरानी संस्था नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) कर रही है। इंडिगो ने एक बयान में बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम चार बजकर 50 मिनट पर हुआ। स्पाइसजेट की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा की जा रही है।
5 passengers seated in the bus received minor injuries, were taken to airport clinic and given medical assistance: IndiGo statement pic.twitter.com/KncAMDdurP
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
वीडियो से समझिए क्या होता है जेट ब्लास्ट: