भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए और एमए की डिग्री सार्वजनिक करने के बाद आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। आप नेता आशुतोष, संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अमित शाह और अरुण जेटली भगवान नहीं है। अमित शाह ने पीएम मोदी की फर्जी डिग्री दिखाई। आशुतोष ने कहा,’ पीएम मोदी की बीए की डिग्री में उनका नाम नरेंद्र कुमार दामोदर दास मोदी लिखा है। वहीं एमए की डिग्री में नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा है। नाम में अंतर कैसे आया। सबको पता हैै कि नाम बदलने के लिए एफिडेविट देना पड़ता है। वहीं उनकी बीए की मार्कशीट में पास होने का साल 1977 है तो डिग्री में साल 1978 लिखा है। ये अंतर कैसे आया। अभी तक कहा जा रहा था कि पीएम मोदी ने 1978 में बीए किया तो मार्कशीट 1977 की कैसे हुई।’
Read Also: अमित शाह ने सार्वजनिक की पीएम मोदी की डिग्री, कहा- माफी मांगें केजरीवाल
इससे पहले आप नेता आशीष खेतान ने कहा कि अमित शाह की ओर से जारी डिग्री फर्जी है। उन्होंने कहा, ‘मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि वे अपने सारे अपॉइंटमेंट कैंसल करें और हमारे साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी चलकर दस्तावेजों की जांच करें। सच्चाई सामने आ जाएगी।’ इससे पहले अमित शाह और अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी की बीए और एमए की डिग्री सार्वजनिक की थी। खेतान ने कहा कि अमित शाह सत्यवादी राजा हरिशचंद्र नहीं है। अमित शाह ने पीएम मोदी की फर्जी डिग्री दिखाई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी के दस्तावेज नहीं है।’
Read Also: #kejriwalsaysorry: पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक किए जाने के बाद निशाने पर आए अरविंद केजरीवाल
वहीं इस बारे में बिहार के मुयख्मंत्री नीतीश कुमार ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पटना में पत्रकारों के सवाल पर नीतीश ने कहा कि उनके लिए यह कोई मुद्दा नहीं है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय सूचना आयोग से मांग की थी कि पीएम मोदी की डिग्रियां सार्वजनिक की जाएं। इसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी ने उनकी एमए की डिग्री जारी की थी। इससे सामने आया था कि पीएम मोदी ने फर्स्ट डिवीजन से एमए किया।
Read Also: केजरीवाल के बयान से उठे विवाद के बाद खुलासा- पीएम मोदी ने फर्स्ट डिविजन से ली MA की डिग्री