दिल्ली सरकार का आदेश, आईजीआई हवाई अड्डे के पास 77 होटल सील
आप सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए यहां आईजीआई हवाई अड्डे के पास 77 बजट होटलों को सील करने का आदेश दिया जो प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों या दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) से...
आप सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए यहां आईजीआई हवाई अड्डे के पास 77 बजट होटलों को सील करने का आदेश दिया जो प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों या दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) से अनुमति लिये बगैर कथित रूप से चल रहे थे। दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर क्षेत्र के ये होटल हवाई अड्डे के पास होने के कारण पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हैं।
डीपीसीसी के अधिकारियों ने 77 में से करीब 27 होटलों को शुक्रवार शाम तक नियमों का उल्लंघन करने के कारण सील कर दिया। हालांकि बड़ी संख्या में लोगों ने इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री आसिम अहमद खान ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देश पर, डीपीसीसी ने सभी 77 होटलों के दस्तावेजों की जांच की और पाया कि वे नगर निगमों और दिल्ली पुलिस से लाइसेंस लिये बगैर चल रहे थे। उन्होंने प्रदूषण जांच उपकरण भी नहीं लगा रखे थे। इसके बाद सरकार ने (होटल) बंद करने का निर्देश जारी किया।’’