रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर विवादित टिप्पणी कर फंसे राहुल गांधी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस
मोदी सरकार पर राफेल विमान सौदे में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे राहुल ने कहा था, 'प्रधानमंत्री एक महिला के पीछे छुप रहे हैं।'

राफेल विमान पर मोदी सरकार को निशाने पर लेते-लेते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे डाला है जिससे उनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं। उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर एक आपत्तिनजक टिप्पणी की थी। दरअसल मोदी सरकार पर राफेल विमान सौदे में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे राहुल ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री एक महिला के पीछे छुप रहे हैं।’ इस बयान के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी ने उन पर जमकर हमला बोला है वहीं अब महिला आयोग ने उन्हें इस मामले में नोटिस भेज दिया है।
बयान पर घिरे राहुल गांधीः राहुल के बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला विरोधी करार दिया था। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस बयान को निचले स्तर का करार दिया। राहुल के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या वह सोचते हैं कि एक महिला कमजोर है? राहुल गांधी देश की रक्षा मंत्री को ही कमजोर बता रहे हैं।’
National Commission for Women (NCW) issues notice to Congress President Rahul Gandhi over his statement "PM ran away & asked a 'mahila' (Defence Minister Nirmala Sitharaman) to defend him" pic.twitter.com/xTAyqNeXg1
— ANI (@ANI) January 10, 2019
क्या बोले थे राहुलः राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था, ‘राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग रहे हैं और बचाव के लिए संसद में एक महिला को आगे कर दिया। हमने जनता की अदालत में राफेल सौदे पर सवाल उठाया। हमने मोदी जी से आगे आकर राफेल मुद्दे पर उनका रुख स्पष्ट करने की मांग की और कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी। लेकिन प्रधानमंत्री ने संसद में साहस नहीं दिखाया। प्रधानमंत्री जनता की अदालत से भाग गए और कहा सीतारमण जी मुझे बचाओ, मैं खुद को भी नहीं बचा सकता, आप हमें बचाओ।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।