पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज पटियाला जेल से रिहा हो गए हैं। वह रोड-रेज मामले के तहत 10 महीने से जेल में बंद थे। जेल से रिहाई के बाद मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा “यहां अब लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश हो रही है और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे”
आज सुबह उनके आधिकारिक अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में कहा गया था कि क्रिकेटर से नेता बने 59 वर्षीय क्रिकेटर दोपहर में पटियाला जेल के बाहर मीडिया को संबोधित करेंगे। शुक्रवार उन्होने एक ट्वीट किया था कि उन्हें “संबंधित अधिकारियों” द्वारा सूचित किया गया था कि उन्हें आज रिहा कर दिया जाएगा।
नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज मामले में एक साल की सजा सुनाई गई थी और मई में रिहा होना था, लेकिन उनके “अच्छे व्यवहार” के कारण उन्हें जल्दी रिहा किया जा रहा है।
नवजोत सिंह सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस नेता को राज्य की सामान्य छूट नीति के तहत जल्दी रिहाई मिल रही है। उन्होंने कहा, “नवजोत सिद्धू की निर्धारित रिहाई मई में थी लेकिन उनके अच्छे व्यवहार के रहते उन्हे 48 दिन पहले ही रिहा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को रोड रेज के मामले में एक साल की सजा सुनाई थी। सिद्धू से जुड़ा यह मामला 1988 का है यानी मामला 33 साल पुराना है। दशकों पुराने केस में सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने 20 मई को पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वे पिछले 10 महीने से जेल में बंद हैं।
दरअसल, सिद्धू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक शख्स की पिटाई की थी। इसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि, रिपोर्ट में सामने आया था कि शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई।