scorecardresearch

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज 2 कैंसर, जेल में बंद पति के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- आपकी रिहाई का इंतजार कष्टदायक

नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि 1 अप्रैल तक उनकी रिहाई की जा सकती है।

navjot sidhu wife cancer| navjot sidhu| navjot kaur
नवजोत सिंह सिद्धू और पत्नी नवजोत कौर (Source- Indian Express)

पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 कैंसर है और गुरुवार (23 मार्च) को उनकी सर्जरी होनी है। नवजोत कौर बुधवार को इलाज करवाने के लिए डेराबस्सी के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंची थीं। इस बीच नवजोत कौर ने अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू के लिए ट्विटर पर भावुक पोस्ट लिखा है।

आपकी रिहाई का इंतजार कष्टदायक- नवजोत कौर सिद्धू

नवजोत कौर ने बुधवार को ट्वीट किया कि वह अपने पति के इंतजार में है जो शायद उनसे ज्यादा पीड़ित हैं। उन्होंने लिखा, “मेरे पति नवजोत सिंह सिद्धू उस अपराध के लिए जेल में कैद है जो उन्होंने कभी किया ही नहीं है। अपराध में शामिल सभी लोगों को माफ करें। हर दिन आपका इंतजार करना शायद आपसे ज्यादा तकलीफ देता है।”

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज 2 कैंसर

नवजोत कौर सिद्धू ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “आपको बार-बार इंसाफ से वंचित होते देख आपका इंतजार किया। सच्चाई इतनी ताकतवर होती है, लेकिन बार-बार आपकी परीक्षा लेने का काम करती है। कलयुग, सॉरी आपका इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि यह स्टेज 2 कैंसर है। किसी को दोष नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि यह भगवान का दिया हुआ है। भगवान आपके लिए ठीक ही सोचता है।”

1 अप्रैल तक हो सकती है सिद्धू की रिहाई

नवजोत कौर सिद्धू अपना इलाज करवाने के लिए डेराबस्सी के एक निजी अस्पताल में पहुंचीं। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के बारे में कहा कि उनके पति की बेगुनाही का सबूत देने के बाद मुख्यमंत्री मान से मांग की गई थी कि वह नवजोत सिंह सिद्धू का चरित्र प्रमाणपत्र दें ताकि उनकी सजा माफ की जा सके लेकिन उन्होंने लिखने की जगह फाइल को ही गुम कर दिया। उन्होंने दावा किया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के एक अप्रैल तक जेल से बाहर आने की पूरी उम्मीद है। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि जेल से बाहर आते ही उनके पति सिद्धू पहले की तरह पंजाब के लोगों के लिए लड़ते रहेंगे।

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के ‘रोड रेज’ मामले में पटियाला के केंद्रीय कारागार में एक साल कैद की सजा काट रहे हैं। रोड रेज की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 22:33 IST
अपडेट