साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी आदिपुरुष के फर्स्ट लुक को लेकर भड़क गए हैं। इसमें उन्होंने हनुमान बने देवदत्त गजानन नागे के लुक को लेकर आपत्ति जताई है और कहा कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। वह इसे लेकर फिल्म के प्रोडूयसर ओम राउत से भी बात करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने लीगल एक्शन की भी बात कही है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “फिल्म के टीजर में कुछ आपत्तिजनक सीन हैं। भगवान हनुमान को फिल्म में चमड़े के कपड़े पहने हुए दिखाया गया है। इस तरह के सीन धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। मैं इसे लेकर फिल्म के प्रोडयूसर ओम राउत को पत्र लिखने जा रहा हूं कि इस तरह के सीन को हटाया जाए। अगर उन्होंने फिर भी इन सीन को नहीं हटाया तो हम लीगल एक्शन पर भी विचार कर सकते हैं।”
बता दें कि आदिपुरष फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त गजानन नागे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। प्रभास और कृति सेनन फिल्म में राम और सीता का रोल अदा कर रहे हैं दर्शकों ने उनके लुक को काफी पंसद भी किया है। वहीं, सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं और सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं।
सैफ अली खान के लुक को लेकर भी काफी आपत्ति जताई जा रही है। लोग रावण के विमान (फुष्पक) और हेयरस्टाइल को लेकर भी मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म में जो वीएफएक्स इस्तेमाल हुए हैं, उस पर भी लोग आपत्ति जता रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि फिल्म के टीजर में सिर्फ नीले और काले रंग ही नजर आ रहे हैं और फिल्म के टीजर की तुलना हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों से की जा रही है। बता दें कि फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी को 12 भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। हिंदी के अलावा, 11 दक्षिण भारतीय भाषाओं में इसे रिलीज किया जाएगा।