नारद स्टिंग ऑपरेशन केस में प्रवर्तन निदेशालय ने ममता बनर्जी के कैबिनेट के दो मंत्रियों सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हकीम के नाम को चार्जशीट में शामिल किया है। ईडी की तरफ से दायर चार्जशीट में पूर्व मंत्री मदन मित्रा का नाम भी है। टीएमसी से अलग हो चुके सोवन चटर्जी का नाम भी चार्जशीट में शामिल है। पुलिस अधिकारी एसएमएच मिर्जा का नाम भी आरोपियों के लिस्ट में है।
ईडी की तरफ से चार्जशीट दायर करने के बाद एक बार फिर से बंगाल की राजनीति गर्म होने की संभावना है। इससे पहले इसी मामले में सीबीआई की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद जांच एजेंसी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। कोलकाता में निजाम पैलेस स्थित सीबीआई ऑफिस के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की थी। वे वहां से हटने तक को राजी नहीं थे। मजबूरन पुलिस को हालात काबू करने के लिए उन पर लाठियां भांजनी पड़ीं थी।
सीबीआई ने टीएमसी नेता फरहाद कीम, सुब्रत मुखर्जी और मदन मित्रा के साथ पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को स्टिंग केस अरेस्ट कर लिया था। चारों की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी भी एजेंसी दफ्तर पहुंची थीं। उन्होंने सीबीआई को चुनौती दिया था कि, “मुझे भी पकड़कर दिखाओ।” हालांकि, ममता जब निजाम पैलेस के अंदर थीं, उस दौरान बाहर टीएमसी के काफी समर्थक जुट गए थे। अपने नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर ये समर्थक विरोध जता रहे थे।
अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने ईडी को लिखा पत्र: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने मौजूदा कोविड स्थिति का हवाला देते हुए बुधवार को नयी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष कोयला चोरी घोटाले के संबंध में पेश होने में असमर्थता जतायी। इसके साथ ही उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे उनके कोलकाता स्थित आवास पर आकर पूछताछ करें। ईडी ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को समन किया था।