हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बहन की सहेली के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने पुलिस में शिकायत दी कि सोमवार को वह अपनी सहेली से मिलने उसके घर गई थी, जहां पर उसके भाई शाहरूख ने जबरदस्ती उसे पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार कर दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
