मुंबई में सोमवार (6 मार्च, 2023) को सिर में गुब्बारा लगने से एक शख्स की मौत हो गई है। कुछ लोग होली के मौके पर एक-दूसरे पर पानी फेंककर और गुब्बारे मारकर खेल रहे थे, तभी एक गुब्बारा शख्स के सिर पर जा लगा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिर में गुब्बारा लगने से जमीन गिरे
यह घटना सोमवार को मुंबई के विले पार्ले में हुई है। हादसे में मरने वाले शख्स की पहचान दिलीप धावड़े के तौर पर हुई है, जो इस इलाके में शिवाजी पार्क की एक हाउसिंग सोसाइटी में रहते थे। वह अपने परिवार के साथ पूरनपोली खरीदने गए थे। इस दौरान, पास में ही बच्चे और बड़ि होली का उत्सव मना रहे थे और सभी एक दूसरे पर पानी व पानी के गुब्बारे मारकर होली खेल रहे थे। तभी अचानक से एक गुब्बारा दिलीप के सिर पर जा लगा। इसके बाद वे तुरंत जमीन पर गिर पड़े। धावड़े एक शेयर ट्रेडिंग में काम करते थे और उनकी उम्र 41 वर्ष थी।
मामले की जांच कर रही पुलिस
जमीन पर गिरने के बाद धावड़े को तुरंत डॉ आर एन कूपर म्युनिसिपल जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने आकस्मिक मौत के इस मामले को दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने कहा, “हम घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं।”
शराब के साथ वियाग्रा की गोली खाने से शख्स की मौत
इसी तरह महाराष्ट्र के नागपुर में 41 साल के एक शख्स की शराब के साथ वियाग्रा की दो गोली खाने से मृत्यु हो गई थी। वह होटल के एक कमरे में अपनी महिला मित्र के साथ पार्टी कर रहा था। उसने रात में शराब के बाद वियाग्रा की दो गोली खा ली थीं। अगले दिन उसे बेचैनी और उल्टी महसूस हुई। महिला मित्र ने उसे मेडिकल हेल्प लेने का आग्रह किया, लेकिन अज्ञात व्यक्ति ने यह कह कर इनकार कर दिया कि वह पहले भी इस तरह का अनुभव महसूस कर चुका है। इसके बाद उसकी हालत जब ज्यादा बिगड़ने लगी, तो उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने इसे रेयर केस बताया है। उनका कहना है कि शख्स का कोई सीरियस मेडिकल या सर्जिकल रिकॉर्ड नहीं था। डॉक्टरों को आशंका है कि शराब और वियाग्रा की गोली के मिश्रण से हाई ब्लड प्रेशर के कारण उसकी मौत हुई होगी। डॉक्टरों ने कहा कि उसे सेरेब्रोवस्कुलर हैमरेज हुआ, जिसमें ब्रेन में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाती है।